बॉलीवुड

नवाब परिवार का दामाद बन चुका है “राजा हिंदुस्तानी” फिल्म में काम करने वाला यह छोटा सा बच्चा

आपने नब्बे के दशक की सुपरहिट फिल्म राजा हिंदुस्तानी तो जरूर देखी होगी। जी हां वही फिल्म जिसमें आमिर खान और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे। इस फिल्म में आमिर खान ने टैक्सी ड्राइवर का किरदार निभाया था और उनके साथ एक छोटा सा बच्चा भी था। जो खुद को उस टैक्सी का क्लीनर रजनीकांत कहता है। वह बच्चा अब काफी बड़ा हो चुका है और नवाब परिवार का दामाद भी बन चुका है। चलिए आपको उस बच्चे के बारे में जरा विस्तार सहित बताते है। दरअसल उस बच्चे का असली नाम कुणाल खेमू है। यूँ तो कुणाल बचपन से ही कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके है, लेकिन बड़े होने के बाद उनका फ़िल्मी करियर उतना खास नहीं चला।

नवाब परिवार का दामाद बना “राजा हिंदुस्तानी” फिल्म का यह बच्चा:

नवाब परिवार का दामाद

हीरो बनने के बाद नहीं मिली बचपन जैसी कामयाबी:

नवाब परिवार का दामाद

जी हां चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में कुणाल खेमू कई बेहतरीन फिल्मों जैसे कि जख्म और हम है राही प्यार के आदि फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके है। यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम करने के बाद उन्होंने फिल्मों से करीब सात साल का ब्रेक लिया था। इसके बाद जब वह दोबारा बॉलीवुड की दुनिया में वापिस आएं तो उन्होंने कलयुग, ढोल, गोलमाल सीरीज, गो गोवा गोन, जय वीरू और गुड्डू की गन आदि कई फिल्मों में काम किया. इनमें से केवल गोलमाल सीरीज ही हिट साबित हो पाई। यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो कुणाल खेमू की करीब सभी फ़िल्में फ्लॉप होती चली गई लेकिन इन फिल्मों में उनके अभिनय को काफी सराहा गया था।

लिव इन रिलेशन में रहने के बाद की थी शादी :

नवाब परिवार का दामाद

अब अगर हम उनकी पर्सनल लाइफ की बात करे तो वह बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की बहन सोहा को पसंद करते थे। बता दे कि कई साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इन दोनों ने शादी कर ली। इस बारे में बात करते हुए कुणाल खेमू ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे दोनों शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वे दुनिया के लिए नहीं बल्कि एक दूसरे को जानने के लिए इस रिलेशनशिप में रहे थे। इसके बाद कुणाल खेमू ने कहा कि वह उस दौरान सोहा को काफी अच्छी तरह से जान गए थे और उन्हें यकीन हो गया था कि सोहा से बेहतर पार्टनर उन्हें नहीं मिल सकती। बहरहाल साल 2015 में एक दूसरे को समझने के बाद दोनों ने शादी कर ली।

एक क्यूट सी बेटी के पेरेंट्स बन चुके है कुणाल और सोहा :

नवाब परिवार का दामाद

ऐसे में अगर हम आज की बात करे तो इन दोनों की एक बेटी भी है। जिसका नाम इनाया है। जी हां कुणाल खेमू अक्सर अपनी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है। यानि जो बच्चा कल तक फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम करता था, वह अब न केवल नवाब परिवार का दामाद बन चुका है बल्कि एक प्यारी सी बेटी का पिता भी बन चुका है। वैसे तो सोहा अली खान भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी है, लेकिन उनका फ़िल्मी करियर कुछ खास अच्छा नहीं रहा। जिसके चलते उन्होंने फ़िल्मी दुनिया से दूरी बना ली।

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी, इस बारे में हमें अपनी राय जरूर दीजियेगा।

यह भी पढ़ें : सनी देओल के सबसे बड़े दुश्मन माने जाते हैं ये 4 अभिनेता, नाम तक सुनना नहीं करते पसंद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button