बता दे कि एक समय वो भी था जब दूरदर्शन पर दिखाया जाने वाला रामानंद सागर का प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण घर घर में प्रसिद्ध हो चुका था। हालांकि इस धारावाहिक के किरदारों को इस शो के बाद किसी भी दूसरे शो से वो कामयाबी हासिल नहीं हुई, जो इस शो से हुई थी। अब यूँ तो दूरदर्शन पर दिखाई जाने वाली यह रामायण आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। मगर क्या आप जानते है कि इस शो में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अपने किरदार को लेकर अब काफी अफ़सोस जता रहे है। जी हां रामायण में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर का असली नाम अरुण गोविल है। जिनके चेहरे पर आज भी वही सालों पुरानी मुस्कान नजर आती है।
असल जिंदगी में भी काफी सरल है एक्टर अरुण गोविल :
दरअसल बात ये है कि रामायण में काम करने के बाद लोगों के दिल और दिमाग में अरुण गोविल की ऐसी छवि बन चुकी थी कि लोग जब भी भगवान् राम को याद करते थे, तब अरुण गोविल का चेहरा उनकी आँखों के सामने आ जाता था। जिसके कारण अरुण गोविल को ये लगने लगा कि उन्हें यह किरदार नहीं करना चाहिए था। अब जाहिर सी बात है कि अरुण असल जिंदगी में भी उतने ही सुलझे हुए और सरल व्यक्ति लगते है, जितना कि उन्हें रामायण में दिखाया गया था। शायद इसलिए लोगों को उनका किरदार इतना ज्यादा रियल लगा था।
इस बात का है अफसोस :
बता दे कि रामायण के बाद अरुण गोविल लगातार सीरियल्स और फिल्मों में बने हुए है, लेकिन फिर भी उन्हें किसी दूसरे शो में दर्शकों द्वारा वैसी स्वीकृति नहीं मिली, जैसी इस शो में मिली थी। यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो राम का किरदार करने के बाद वह किसी दूसरे किरदार में दर्शकों को पसंद ही नहीं आ रहे थे। इस बारे में बात करते हुए खुद अरुण गोविल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ये सच है कि रामायण धारावाहिक से उन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला, लेकिन ये भी सच है कि इसके बाद उन्हें कोई अच्छा काम ही नहीं मिला।
इसका मतलब ये है कि दर्शकों ने अरुण गोविल को राम के बाद किसी और किरदार में देखने से ही इंकार कर दिया था। जिसके कारण उनका एक्टिंग करियर खत्म हो गया। फ़िलहाल तो रामायण में राम का किरदार निभाने वाले इस एक्टर को बीते एपिसोड में कपिल शर्मा के शो में देखा गया था और इसी शो में उन्हें दोबारा अपनी पुरानी यादें ताजा करने का मौका भी मिला।
दोस्तों राम के किरदार में आपका पसंदीदा एक्टर कौन है, ये हमें जरूर बताईयेगा।