बॉलीवुड

ये है बॉलीवुड के वो सुपरस्टार्स, जिनकी फिल्में उनके मरने के बाद रिलीज हुई

कहते है कि जिंदगी और मौत की डोर किसी के हाथों में नहीं होती और मौत एक ऐसी चीज है जो कभी भी किसी को भी कही भी सकती है। बता दे कि इन बॉलीवुड कलाकारों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जो वक्त से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जी हां इन बॉलीवुड कलाकारों को ये तक नहीं पता था कि ये अपनी आखिरी फिल्म तक नहीं देख पाएंगे। ये है बॉलीवुड के वो 7 सुपरस्टार्स जो अपनी आखिरी फिल्म रिलीज होने से पहले दुनिया छोड़ कर चले गए, लेकिन जाने से पहले बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना कर गए है।

बॉलीवुड के वो 7 सुपरस्टार्स

अपनी आखिरी फिल्म नहीं देख पाएं ये बॉलीवुड कलाकार :

मधुबाला : सबसे पहले हम बॉलीवुड एक्ट्रेस मधुबाला की बात करते है। जिनकी आखिरी फिल्म का नाम ज्वाला था और ये मधुबाला जी की इकलौती ऐसी फिल्म थी जिसे पूरी तरह से कलर में शूट किया गया था। ये फिल्म साल 1971 में रिलीज़ हुई थी, जब कि मधुबाला जी का निधन साल 1969 में ही हो गया था।

मीना कुमारी : अब हम बीते जमाने की एक और एक्ट्रेस मीना कुमारी की बात करते है। जिनकी आखिरी फिल्म गोमती के किनारे थी और ये फिल्म साल 1972 में नवंबर के महीने में रिलीज हुई थी। जब कि मीना कुमारी का निधन फिल्म के रिलीज़ होने से आठ महीने पहले ही हो गया था। जी हां पाकीजा फिल्म के रिलीज़ होने के दो महीने बाद ही मीना जी का निधन हो गया था और ऐसा कहा भी जाता है कि मीना जी के निधन ने ही पाकीजा फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया।

बॉलीवुड के वो 7 सुपरस्टार्स

संजीव कुमार : बता दे कि संजीव कुमार बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे और उनके निधन के बाद उनकी कई फ़िल्में भी रिलीज़ हुई। मगर प्रोफेसर की पड़ोसन उनकी आखिरी फिल्म थी, जो उनके निधन के करीब आठ साल बाद रिलीज़ हुई। वही अगर हम संजीव कुमार की इस आखिरी फिल्म की बात करे तो यह फिल्म साल 1993 में रिलीज़ हुई थी, जब कि संजीव कुमार का निधन 1985 में ही हो गया था। हालांकि संजीव कुमार के निधन की वजह से इस फिल्म की कहानी में बदलाव करके उन्हें गायब कर दिया गया था और इस फिल्म में उनकी आवाज की डबिंग सिंगर सुदेश भोंसले ने की थी।

कुछ कलाकार समय से पहले ही दुनिया को कह गए अलविदा:

दिव्या भारती : गौरतलब है कि दिव्या भारती बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थी, जो बहुत कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह कर चली गई। जी हां दिव्या भारती का निधन अप्रैल के महीने में साल 1993 में हुआ था, जब कि उनकी आखिरी फिल्म शतरंज इसी साल दिसंबर के महीने में रिलीज हुई थी।

शम्मी कपूर : इस लिस्ट में शम्मी कपूर का नाम भी शामिल है। जो अपने पोते रणबीर कपूर के साथ उनकी फिल्म रॉकस्टार में आखिरी बार नजर आएं थे। बता दे कि शम्मी जी का निधन चौदह अगस्त 2011 को हुआ था और रॉकस्टार फिल्म उनके निधन के तीन महीने बाद रिलीज हुई थी।

बॉलीवुड के वो 7 सुपरस्टार्स

राजेश खन्ना : गौरतलब है कि बॉलीवुड में काका के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले सुपरस्टार राजेश खन्ना भी अपनी आखिरी फिल्म नहीं देख पाएं थे, क्यूकि राजेश खन्ना का निधन जुलाई 2012 में हुआ था। जब कि उनकी आखिरी फिल्म रियासत जुलाई 2014 में रिलीज की गई थी।

फारुख शेख : बता दे कि फारुख शेख की आखिरी फिल्म चिल्ड्रेन ऑफ वॉर मई 2014 को रिलीज़ हुई थी, जब कि उनका निधन दिसंबर 2013 को ही हो गया था और ऐसे में वह अपनी आखिरी फिल्म नहीं देख पाएं।

तो ये है बॉलीवुड के वो 7 सुपरस्टार्स जिन्हें अपनी आखिरी फिल्म तक देखना नसीब नहीं हुआ। हालांकि इस लिस्ट में सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी शामिल हो सकता था, लेकिन उनकी फिल्म का महज ट्रेलर ही सामने आया है और यही वजह है कि सुशांत का नाम फ़िलहाल इनमें शामिल नहीं है।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां 40 पार की उम्र में भी दिखती है एकदम जवान, जाने इनके फिटनेस राज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button