बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने कई सालों बाद फिल्मों में कमबैक किया है। जिसके चलते आज कल वह काफी सुर्खियां बटोर रही है। हालांकि अब शिल्पा शेट्टी के चर्चे होने की एक और वजह सामने आई है। दरअसल शिल्पा शेट्टी सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। बता दे कि दूसरी बार माँ बनी शिल्पा शेट्टी ने अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि पहले तो किसी को इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ कि शिल्पा ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। इसकी वजह ये है कि इससे पहले शिल्पा शेट्टी की दूसरी प्रेगनेंसी की कोई खबर मीडिया के सामने नहीं आई थी। इसलिए जब उन्होंने अपनी क्यूट बेटी की तस्वीर सब के साथ शेयर की, तब हर कोई हैरान रह गया।
सेरोगेसी के द्वारा दूसरी बार माँ बनी शिल्पा शेट्टी :
बता दे कि शिल्पा शेट्टी दूसरी बार नेचुरल तरीके से नहीं बल्कि सेरोगेसी के जरिए माँ बनी है। जिसका चलन आज कल काफी बढ़ गया है। इससे पहले एकता कपूर, तुषार कपूर, करण जौहर और शाहरुख़ खान जैसे कलाकारों ने भी सेरोगेसी के द्वारा बच्चा पैदा करवाया था। गौरतलब है कि सेरोगेसी में न तो आपको बच्चा गोद लेने की जरूरत पड़ती है और न ही आपको खुद किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस प्रकिया में आप किसी की गोद को किराये पर लेकर उसके जरिये अपना खुद का बच्चा पैदा करवा सकते है। यही तो आधुनिक तकनीक का कमाल है। यहाँ शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने भी ऐसा ही किया है।
बेटी का नाम रखा समीशा शेट्टी :
अब अगर हम शिल्पा शेट्टी की बेटी की बात करे तो उन्होंने अपनी बेटी का नाम समीशा शेट्टी कुंद्रा रखा है। बहरहाल अपनी बेटी की जो तस्वीर शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, उस तस्वीर में उनकी नन्ही सी गुड़िया ने उनका हाथ पकड़ रखा है। फ़िलहाल तो दूसरी बार माँ बनी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अपनी नन्ही सी परी को पा कर बेहद खुश है। इससे पहले शिल्पा शेट्टी का एक बेटा भी है। जो अभी महज सात साल का है और जिसका नाम वियान है। जी हां शिल्पा अक्सर अपने बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।
बॉलीवुड कलाकारों ने दी बधाई :
वही अब बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने जैसे ही अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की तो कई बॉलीवुड कलाकारों ने उन्हें जम कर बधाई दी। सबसे पहले शिल्पा की खास दोस्त फराह खान और मलाइका अरोरा ने उन्हें बधाई दी। इसके इलावा उनकी को स्टार गीता कपूर और टीवी कलाकार जय भानुशाली ने भी शिल्पा शेट्टी को बधाई दी है। हालांकि शिल्पा शेट्टी दिखने में अभी भी काफी खूबसूरत लगती है, लेकिन आपको बता दे कि वह 44 साल की उम्र में दूसरी बार माँ बनी है।
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी, ये हमें जरूर बताईयेगा।