बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत का केस अब तक सिर्फ रिया के इर्द गिर्द ही घूम रहा था, लेकिन अब इस केस के साथ महेश भट्ट का नाम भी बुरी तरह से जुड़ चुका है। जी हां इस केस में सबसे बड़ा मोड़ तब आया, जब महेश भट्ट और रिया की चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आपको जान कर हैरानी होगी कि सुशांत की जिंदगी के आखिरी दिन यानि चौदह जून तक भी रिया और महेश भट्ट के बीच काफी बातें हो रही थी। जिसका सबूत आप खुद चैट में देख सकते है।
14 जून के दिन भी एक दूसरे से बात कर रहे थे महेश भट्ट और रिया :
गौरतलब है कि हाल फ़िलहाल जो चैट सामने आई है, उससे ये साबित हो चुका है कि रिया ने महेश भट्ट से मदद मांगी थी और ऐसे में रिया ने महेश भट्ट की सलाह को मान कर सुशांत को छोड़ कर आगे बढ़ने का फैसला किया था। यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि सबसे पहले रिया और महेश भट्ट के बीच आठ जून को चैट हुई थी और फिर जिस दिन सुशांत ने इस दुनिया को अलविदा कहा था यानि चौदह जून के दिन भी रिया और महेश भट्ट की चैट हुई थी। जी हां चौदह जून की चैट के मुताबिक महेश भट्ट ने रिया को उन्हें कॉल करने के लिए कहा था।
महेश भट्ट की सलाह पर रिया ने तोडा था अपना रिश्ता :
अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो रिया और महेश भट्ट को लेकर जो अफवाहें सामने आ रही थी, वो एकदम सही थी। इसका मतलब ये है कि महेश भट्ट से बात करने के बाद ही रिया ने सुशांत के साथ अपना रिश्ता खत्म किया था। इसके इलावा अगर खबरों की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि सुशांत की मौत के बाद ही महेश भट्ट ने रिया को कॉल करने की बात लिखी थी।
सुशांत की मौत के बाद रिया को कॉल करने के लिए कहा था महेश भट्ट ने :
फ़िलहाल इस केस को सीबीआई द्वारा बखूबी संभाला जा रहा है, लेकिन अब धीरे धीरे जो सबूत सामने आ रहे है, उससे यही लगता है कि रिया और महेश भट्ट दोनों इस केस की मजबूत कड़ियाँ है। हालांकि सुशांत की जिंदगी के आखिरी दिन से कुछ समय पहले रिया उनके साथ ही थी, लेकिन जिस तरह से रिया अचानक सुशांत को छोड़ कर चली गई, उससे कई सवाल उठने लाजिमी है।