“रसोड़े में कौन था” इस पर साथिया सीरियल की राशि बेन ने दिया सबको मजाकिया अंदाज में जवाब, वीडियो आया सामने
रसोड़े में कौन था : ये तो सब जानते है कि हैशटैग “रसोड़े में कौन था” इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है और इस हैश टैग को लेकर सोशल मीडिया पर कई जोक्स भी बन चुके है। बता दे कि साथ निभाना साथिया के डायलॉग को लेकर यशराज मुख़ाते नाम के सिंगर और म्युजिशन ने रैप सांग बनाया था, जो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। ऐसे में अब साथ निभाना साथिया की राशि बेन ने भी इस गाने की खूब तारीफ की है और बड़े ही हास्य तरीके से लोगों को वीडियो बना कर जवाब दिया है।
राशि बेन के भाई ने व्हाट्सएप्प पर भेजा था सांग का वीडियो :
इस बारे में राशि बेन यानि रुचा का कहना है कि उनके भाई ने व्हाट्सएप्प मैसेज पर उन्हें इस गाने का वीडियो भेजा था और रुचा ने भी इस गाने को मजेदार कह कर इसे बंद कर दिया। यानि अगर हम सीधे शब्दों कहे तो शुरुआत में रुचा ने इस गाने की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब ये सांग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा तब रुचा की दिलचस्पी भी इस सांग में बढ़ गई। दरअसल जब रुचा के भाई ने उन्हें बताया कि ये सांग ट्विटर पर खूब ट्रेंड कर रहा है, तब रुचा ने इस सांग को दोबारा ठीक से देखा।
राशि बेन को बेहद पसंद आया गाने का म्यूजिक :
यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि शुरुआत में रुचा को ये सांग इतना खास नहीं लगा, क्यूकि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि इसमें वायरल होने जैसी क्या बात है, लेकिन फिर जब उन्होंने इस सांग का म्यूजिक सुना तो उन्हें खूब पसंद आया। जी हां रुचा ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान लोग कुछ दिलचस्प सा सुनना चाहते थे और शायद यही वजह है कि लोगों को ये गाना इतना पसंद आया।
सीरियल और गाने की राशि बेन ने की खूब तारीफ :
इसके इलावा जब रुचा को राशि बेन के नाम से ट्विटर और इंस्टाग्राम पर टैग किया जाने लगा, तब वह काफी हैरान रह गई। यहाँ तक कि राशि बेन और कुकर को लेकर कई तरह के मीम्स भी बनाएं गए, जो रुचा को बेहद पसंद आएं। फिलहाल ” रसोड़े में कौन था” और अपने सीरियल के बारे में राशि बेन का क्या कहना है, उनका जवाब आप खुद यहाँ सुन और देख सकते है।
देखें वीडियो : “रसोड़े में कौन था”