कंगना रनौत ने शेयर की भतीजे के साथ यह तस्वीर, लिखा दिल को छूने वाला मैसेज
बता दे कि सोशल मीडिया पर एक्टिव न रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस लॉक डाउन के दौरान से ही सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। जी हां केवल ट्विटर पर ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर भी वह अपनी बात बड़ी बेबाकी से कहती है और साथ ही कई तस्वीरें भी शेयर करती रहती है। बहरहाल हाल ही में अपने भतीजे के साथ एक तस्वीर कंगन रनौत ने शेयर की है और एक खूबसूरत सा मैसेज भी लिखा है। इस तस्वीर में कंगना रनौत अपने भतीजे को किस करते हुए दिखाई दे रहे है और तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि वह पृथ्वी को काफी मिस कर रही है।
कंगना रनौत ने भतीजे के साथ शेयर की यह तस्वीर :
दरअसल बात ये है कि कंगना रनौत इन दिनों हैदराबाद में अपनी फिल्म थलाईवी की शूटिंग कर रही है और इसी दौरान उन्होंने अपनी बहन रंगोली के बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर उस समय की है जब वह अपनी फिल्म की शूटिंग करने के लिए हैदराबाद रवाना हो रही थी और अब क्यूकि वह अपने परिवार से दूर है, इसलिए सब को काफी मिस कर रही है। हालांकि इस तस्वीर में उनका भतीजा रोते हुए दिखाई दे रहा है और कंगना का कहना है कि वह उनकी गोद में बैठना चाहता था। इसके इलावा कंगना ने लिखा कि जब वह शूट के लिए जा रही थी, तब उनके भतीजे ने कहा कि मत जाओ और कंगना ने उसे समझाया कि उन्हें काम करने की जरूरत है।
सोशल मीडिया पर कंगना ने लिखा दिल छूने वाला मैसेज :
Click Here To See Full Tweet
इसके बाद कंगना के भतीजे ने दो मिनट तक सोचते हुए कंगना की तरफ देखा और फिर कंगना की गोद में जा कर बैठ गया। जी हां कंगना के भतीजे ने कहा कि अगर उन्हें जाना है तो वह जा सकती है, लेकिन उसे दो मिनट गोद में बैठने दो। गौरतलब है कि थलाईवी के फाइनल शेड्यूल के लिए हैदराबाद जाने से पहले कंगना रनौत ने कई तस्वीरें शेयर की है और साथ ही ये मैसेज भी लिखा है कि बाय कहना आसान नहीं होता। मगर अब पहाड़ों को बाय कहने का समय आ गया है, क्यूकि काम करना भी जरूरी है।
मुश्किल में साथ देने के लिए हिमालय का किया धन्यवाद :
इसके साथ ही कंगना ने लिखा कि लगातार फिल्मों की कमिटमेंट की वजह से वह जल्दी पहाड़ों में वापिस नहीं आने वाली, लेकिन फिर भी मुश्किल और परीक्षा की घड़ी में जगह देने के लिए हिमालय का धन्यवाद। फिलहाल तो अपने भतीजे के साथ जो तस्वीर कंगना रनौत ने शेयर की है, उसे शेयर करते हुए कंगना ने काफी भावुक मैसेज लिखा है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि आने वाले समय में कंगना रनौत काफी व्यस्त रहेंगी, क्यूकि लॉक डाउन के बाद जो उनका काम बंद हो गया था, अब वो फिर से शुरू हो चुका है।