ड्रेस को लेकर फिर ट्रोल हुई कंगना रनौत, अब कैसे देगी ट्रोलर्स को जवाब
अगर हम बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बात करे तो वह अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी बखूबी जानी जाती है। जी हां अपनी इस आदत की वजह से वह कई बार ट्रोल भी हो चुकी है, लेकिन कंगना को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। हालांकि इस बार कंगना अपने किसी बयान को लेकर नहीं बल्कि एक तस्वीर की वजह से ट्रोलर के निशाने पर आ चुकी है। बता दे कि ड्रेस को लेकर ट्रोल हुई कंगना रनौत की अभी तक इस मुद्दे को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
ड्रेस को लेकर ट्रोल हुई कंगना :
दरअसल कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म धाकड़ की रैप पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की थी और ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है। बहरहाल इन तस्वीरों में आप देख सकते है कि पीछे की तरफ सनसेट नजर आ रहा है और इस खास मौके पर कंगना ने व्हाइट कलर की ब्रालेट तथा पैंट पहन रखी है। इसके इलावा उन्होंने गोल्डन चैन भी पहन रखी है।
अब यूं तो इस तस्वीर में कंगना काफी खूबसूरत लग रही है और उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि मोहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का, उसी को देख कर जीते है जिस काफिर पे दम निकले। गौरतलब है कि कंगना ने भले ही कैप्शन में गालिब साहब की शायरी लिखी है, लेकिन उनके इस बोल्ड लुक को देखने के बाद कई लोग हैरान है। इस दौरान कई यूजर्स तो प्यार भरी प्रतिक्रिया दे रहे है, तो कई नाराज है।
ट्रोलर को कैसे जवाब देगी कंगना :
वही कुछ यूजर्स कंगना को ट्रोल करते हुए कह रहे है कि कंगना अक्सर दूसरों को उनके कपड़ों पर नसीहत देती है और खुद ब्रालेट में पोज दे रही है। इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा कि विदेश जाते ही संस्कृति भूल गई और देश में आते ही रीति रिवाज का पाठ पढ़ाएंगी दीदी। इसके इलावा एक यूजर ने लिखा है कि गालिब की शायरी, वेस्टर्न कपड़े, काफिर वर्ड क्या अब तुम देशभक्त नहीं रही। एक यूजर ने लिखा है कि हम तुम्हें हिंदू शेरनी समझते थे पर तुम ग’धी निकली। यहां तक कुछ यूजर्स ने तो उन्हें गालियां भी दी है और कंगना को ट्रोल करने में लड़कियां तथा महिलाएं भी शामिल है।
यहां गौर करने वाली बात ये है कि कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और पिछले काफी समय से कई विवादों से भी घिरी रही है। बहरहाल कंगना के भड़काऊ ट्वीट्स के कारण उनकी आईडी को बैन तक कर दिया गया था, लेकिन इंस्टाग्राम के द्वारा वह अपने फैंस से हमेशा जुड़ी रहती है। बता दे कि कंगना की फिल्म धाकड़ की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है और इस फिल्म में कंगना एजेंट अग्नि का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी नजर आयेंगे। हालांकि कंगना अपनी फिल्म तेजस को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल हुई कंगना रनौत सब को कैसे और किस अंदाज में जवाब देती है।