आप सब ने नब्बे के दशक की फिल्म राजा हिंदुस्तानी तो जरूर देखी होगी और इस फिल्म के सभी गाने भी आपको बखूबी याद होंगे। बता दे कि ये फिल्म नब्बे के दशक की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी, लेकिन क्या आप जानते है कि राजा हिंदुस्तानी फिल्म में एक सीन के दौरान करिश्मा कपूर काफी असहज भी हुई थी। जी हां आज हम उसी किस्से से आपको रूबरू करवाना चाहते है। गौरतलब है कि ये फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म के जिस सीन ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी, वो आमिर खान और करिश्मा के बीच का कि’सिंग सीन था।
करिश्मा कपूर ने बताया कितना मुश्किल था ये सीन करना:
दरअसल हाल ही में राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू के दौरान करिश्मा कपूर ने बताया कि इस सीन को शूट करने में तीन दिन का समय लग गया था। हालांकि इस बात पर यकीन करना काफी मुश्किल है, लेकिन ये सच है और यही वजह है कि जब करिश्मा कपूर ने इस बारे में बात की तो हर कोई हैरान रह गया। इस बारे में करिश्मा कपूर ने बताया कि इस सीन की शूटिंग ऊटी में की जा रही थी और शाम छह बजे का वक्त था, जब इस सीन की शूटिंग होनी थी। केवल इतना ही नहीं इसके इलावा इस सीन की शूटिंग के दौरान सच में बारिश हो रही थी।
तीन दिन बारिश में शूटिंग करने के बाद पूरा किया था यह एक सीन :
ऐसे में करिश्मा कपूर का कहना था कि ऊटी जैसे शहर में जहाँ बारिश हो रही थी और बहुत ज्यादा ठंड थी, क्यूकि तब फरवरी का महीना था, तो इस सीन को शूट करना काफी मुश्किल था। यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि इतने ठंड के मौसम में और वो भी बारिश में किसी भी एक्टर के लिए इस सीन को करना आसान नहीं होता और यही वजह है कि इस सीन को करने में करीब तीन दिन का समय लग गया था।
करिश्मा कपूर को आज भी याद है वो दिन :
हालांकि इसके साथ ही करिश्मा कपूर ने ये भी कहा कि उन दिनों को वह कभी नहीं भूल सकती, क्यूकि ये उनके जीवन की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। फिलहाल राजा हिंदुस्तानी फिल्म में इस सीन की आज भी खूब चर्चा होती है और यकीनन आमिर खान तथा करिश्मा कपूर की जोड़ी को आज भी लोग एक साथ देखना जरूर पसंद करेंगे।