कैटरीना कैफ और विक्की नहीं छुपा सके एक दूसरे के लिए प्यार, ऐसे हुई थी उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत
बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल मैं से एक कैटरीना कैफ और विकी कौशल कब एक दूसरे के प्यार में पड़ गए इस बात को जानने की इच्छा बॉलीवुड के हर एक फ्रेंड के मन में है। कहते हैं की अगर आपके मन में किसी के प्रति बेइंतहा प्यार हो तो आप ना चाहते हुए भी उसके करीब जहां जाते हैं। इन दोनों हॉट कपल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, एक दूसरे को पसंद कर ना जाने कब एक दूसरे से प्यार कर बैठे विकी कौशल और कैटरीना कैफ। आइए जानते हैं कैसे हुई कैटरीना कैफ और विकी कौशल के प्यार की शुरुआत।
करण जौहर ने कि इसकी शुरुआत :
कैट और विक्की की प्रेम कहानी की शुरुआत करण जौहर के एक शो से हुई जहां जब कैटरीना से करण ने यह सवाल पूछा कि वह किस नए हीरो के साथ फिल्म करना पसंद करेंगी तो कैटरीना ने जवाब दिया कि उरी वाले विक्की कौशल के साथ वह काम करना चाहेंगे। जब यह बात करण ने विकी कौशल को बताई तो विकी कौशल ने अपने दिल पर हाथ रख कर बेहोश होने वाली क्यूट मोमेंट दिया। और वहीं से विक्की के मन में कैट के लिए प्यार उमड़ने लगा।
कैमरे को कैटरीना समझकर करते थे एक्टिंग :
विकी कौशल बताते हैं की जब कोई भी रोमांटिक सीन कैमरे को देखकर करना होता था तो उस कैमरे को कैटरीना समझ कर अक्सर विकी रोमांटिक सींस किया करते थे। इसका यह मतलब है कि विकी शुरू से ही कैटरीना को पसंद करते थे।
बाद में विकी कौशल की मुलाकात कैटरीना से एक अवॉर्ड फंक्शन में हुई जहां विकी कौशल सलमान खान के सामने कैटरीना को यह बोलते हैं कि किसी अच्छे विकी कौशल को ढूंढ कर वह क्यों नहीं शादी कर लेती। एक तरह से इनडायरेक्ट प्रपोजल को कैटरीना ने जवाब में एक प्यारी सी स्माइल दी।
फेवरेट बेकरी चॉकलेट के साथ किया प्रपोज :
खबरों की माने तो विकी कौशल ने कैटरीना कैफ को इंप्रेस करने के लिए उनकी फेवरेट बेकरी चॉकलेट से भरा हुआ बॉक्स के साथ अपने प्यार का प्रपोजल उनके घर भेजा। उसके बाद दोनों को कई जगहों पर साथ में स्पॉट किया गया। कैटरीना कैफ के घर के बाहर विकी कौशल की गाड़ी भी खड़ी देखी गई। और इस तरह से बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ी में से एक विक्की कैट की बनी।
ये पॉपुलर सितारे शामिल होने की है संभावना :
दीपावली के दिन डायरेक्टर कबीर खान के घर पर कैटरीना कैफ और विकी कौशल की रोका सेरेमनी आयोजित की गई। 7 दिसंबर को होनी हसि संगीत सेरेमनी उसके बाद 9 दिसंबर को दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे। शादी में बॉलीवुड के बड़ी हस्तियां जैसे कि करण जौहर, फराह खान, कबीर खान के शामिल होने की है संभावना।