सूर्यवंशम में भानु प्रताप को खीर खिलने वाला वो मासूम सा बच्चा अब दिखता है ऐसा, देखें तस्वीरें
अगर हम सेट मैक्स चैनल की बात करे तो इस चैनल का नाम बदल कर सूर्यवंशम कर देना चाहिए, क्यूकि इस चैनल पर ये फिल्म इतनी बार दिखाई जा चुकी है कि अब तो नयी पीढ़ी के बच्चों को भी इस फिल्म का हर डायलॉग याद हो गया होगा। बता दे कि अगर आपने फिल्म सूर्यवंशम नहीं देखी तो आपने जीवन में कुछ नहीं किया। वही फिल्म सूर्यवंशम में दिखने वाला बच्चा भले ही पहले छोटा था, लेकिन अब वो भी काफी बड़ा हो चुका है। वैसे ये बात काफी कम लोग जानते है कि बॉलीवुड फिल्म सूर्यवंशम असल में तमिल फिल्म का रीमेक थी और तमिल में जो फिल्म बनी थी उसका नाम भी सूर्यवंशम ही था। जी हां तमिल फिल्म हिंदी फिल्म से दो साल पहले ही परदे पर आ चुकी थी।
फिल्म सूर्यवंशम में दिखने वाला बच्चा अब हो चुका है बड़ा :
अब यूँ तो फिल्म में अमिताभ बच्चन का डबल रोल है और इस डबल रोल में अमिताभ बच्चन खुद ही अपने पिता का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे है। जी हां इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को डबल रोल में दिखाया गया है और ऐसे में उनके दो नाम है। फ़िलहाल इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के ठाकुर भानु प्रताप के किरदार को काफी पसंद किया गया है। वही हीरा ठाकुर अपने बच्चे का नाम भी भानु प्रताप ही रख देते है, लेकिन वही बच्चा अब बड़ा हो चुका है। गौरतलब है कि सूर्यवंशम में दिखने वाले बच्चा जिसका नाम भानु प्रताप था, उसका असली नाम पी बी एस आनंद वर्धन है।
चार साल की उम्र में ही फिल्मों में करने लगा था काम :
दरअसल आनंद वर्धन ने महज चार साल की उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। हालांकि चाइल्ड एक्टर के रूप में उनका डेब्यू तेलुगु फिल्मों से हुआ था और आपको जान कर हैरानी होगी कि चाइल्ड एक्टर के रूप में आनंद वर्धन ने बीस तेलुगु फिल्मों में काम किया है। इसके इलावा आनंद के असली दादा जी सिंगर थे, जो तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों के लिए गाना गाते थे। जी हां श्रीनिवास जी को गायिकी में काफी दिग्गज माना जाता है। हालांकि श्रीनिवास की यह इच्छा थी कि उनका पोता एक्टर बने और उनके पोते ने उनके सपने को सच भी कर दिखाया।
पढ़ाई के लिए फिल्मों से लिया था ब्रेक :
बता दे कि चाइल्ड एक्टर के रूप में फिल्मों में काम करने के बाद आनंद वर्धन ने खुद को फिल्मों से दूर कर लिया और पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाया। जी हां आनंद ने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक की है। मगर 2016 के बाद से आनंद वर्धन की कोई खबर सामने नहीं आई और इस साल आनंद ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि फिल्ममेकर काशी विश्वनाथ गारू इस इंडस्ट्री में उनके गॉडफादर है। बहरहाल इस इंटरव्यू के बाद से आनंद वर्धन बॉलीवुड फिल्मों में तो कभी नजर नहीं आएं, लेकिन तेलुगु और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में उनका जलवा देखने को जरूर मिल सकता है।