इस मशहूर स्कूल से पढ़ी हैं अजय देवगन-काजोल की बेटी न्यासा, एडमिशन कराना आम लोगों के बस की नहीं है बात
काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन उन स्टार किड्स में से हैं जो हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। 19 साल की न्यासा अक्सर अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए भी चर्चा में रहती हैं। न्यासा देवगन का जन्म 20 अप्रैल 2003 को मुंबई में हुआ था और वह अपनी ट्रांसफॉरमेशन को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। भारत के सबसे महंगे स्कूल में पढ़ी है जहां पर नाम लोगों की बस की बात नहीं है। आइए जानते हैं कि न्यासा की एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन क्या है और उनकी पढ़ाई किन स्कूल-कॉलेज से हुई है।
बता दे की काजोल की बेटी के स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है। इसी स्कूल में सातवीं तक की फीस ₹70000 है जबकि आठवीं से दसवीं तक की फीस ₹448000 है। वहीं दसवीं की फीस ₹185000 महीने हैं। वही बात अगर 10वीं और 12वीं की करें तो सालाना फीस 965000 तक है।
न्यासा ने 12वीं तक की पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से करने के बाद हायर एजुकेशन के लिए सिंगापुर चली गई थी। उन्होंने सिंगापुर में स्थित यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया से ग्रेजुएशन किया है। विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार न्यासा वर्तमान में स्विट्जरलैंड स्थित ग्लिओन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से इंटरनेशनल हॉस्पिटेलिटी की पढ़ाई कर रही हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यासा को खाली वक्त में ट्रैवल करना, कॉमिस पढ़ना और किताबें देखना बहुत पंसद है. वह अन्य स्टार किड फ्रैंड्स के साथ अक्सर पार्टी करते हुए भी स्पॉट होती हैं। न्यासा के लुक में काफी बदलाव देखने को मिला है। वह पहले के मुकाबले काफी ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं।