बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपनी दरियादिली के चलते सोशल मीडिया पर चारो तरफ छाएं हुए है। जी हां इन्होने कोई करोड़ों का दान तो नहीं दिया, लेकिन फिर भी ये दर दर भटक रहे मजदूरों के लिए मसीहा बन कर सामने आएं है। गौरतलब है कि सोनू सूद ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे मजदूरों तक खाना पहुंचाने की ठान ली है और वह हर रोज उन्हें खाना भी खिला रहे है। केवल इतना ही नहीं इसके इलावा जो मजदूर काफी समय से अपने घर तक पहुँचने के लिए दर दर भटक रहे थे, एक्टर सोनू सूद ने उनकी भी बेहद मदद की है और अब भी कर रहे है।
मजदूरों को उनके घर तक पहुंचा रहे है एक्टर सोनू सूद :
बता दे कि जो लोग मुंबई में फंसे हुए है, उनके लिए सोनू सूद ने बसों की बुकिंग की है और उन्ही बसों की मदद से ये मजदूर अपने घर की तरफ सुरक्षित लौट रहे है। यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो न केवल लोगों को बसों के जरिये लगातार अपने घरों की तरफ रवाना कर रहे है, बल्कि जरूरतमंद लोगों की मदद भी कर रहे है। हालांकि बॉलीवुड और बहुत से क्षेत्रों के कई बड़े सेलिब्रिटी ने भले ही करोड़ों रूपये दान किए हो, लेकिन जो मदद सोनू सूद कर रहे है, वैसी मदद कोई नहीं कर सकता।
मजदूरों के लिए रियल लाइफ हीरो बने सोनू सूद :
आपको जान कर हैरानी होगी कि सोनू सूद हर रोज करीब पैंतालीस हजार जरूरतमंद और गरीब लोगों की व्यवस्था कर रहे है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस लॉक डाउन के दौरान सोनू सूद ने इंसानियत की जो मिसाल कायम की है, उससे वह रियल लाइफ में हीरो बन चुके है। अब जाहिर सी बात है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत कम लोग होंगे जो सोशल मीडिया की दुनिया से निकल कर वास्तविक रूप से लोगों के साथ उनका दुःख बांटते होंगे और उनकी मदद करते होंगे। बता दे कि सोनू सूद भी उन्हीं में से एक है, जिन्होंने अपने अच्छे कामों से लोगों का दिल बखूबी जीत लिया है।
मजदूरों के चेहरे पर खुशी देख कर मिलता है सुकून :
वही जब सोनू सूद से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें आर्थिक तंगी से जूझ रहे इन मजदूरों के चेहरे पर ख़ुशी देख कर काफी सुकून मिल रहा है। वैसे भी जो व्यक्ति भगवान् की तरफ मदद करने के लिए आगे आएं उसे फरिश्ता ही कहा जा सकता है।
दोस्तों एक्टर सोनू सूद की इस दरियादिली के बारे में आपके क्या विचार है, ये हमें जरूर बताईयेगा।