वैसे तो बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र कई बार सोनी टीवी पर दिखाएँ जाने वाले रियलिटी शो इंडियन आइडल में शिरकत कर चुके है, लेकिन इस बार उन्होंने इंडियन आइडल के शो पर अपनी जिंदगी से जुडी कई खास बातें भी शेयर की। जी हां इस सीजन में धर्मेंद्र करीब दो बार शो में आ चुके है और दूसरी बार वह दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख जी के साथ आएं थे, जो किसी जमाने में उनके साथ काम कर चुकी है। बहरहाल शो के दौरान एक्टर धर्मेंद्र ने बताया कि जब उन्हें पहली कमाई मिली थी, तब उन्होंने उस कमाई से कौन सी चीज खरीदी थी और उनका यह किस्सा सुन कर हर कोई हंसने लगा था। तो चलिए आपको भी बताते है कि आखिर ऐसी कौन सी चीज थी, जिसके बारे में जानने के बाद हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया था।
अपनी पहली कमाई से धर्मेंद्र ने खरीदी थी यह चीज :
गौरतलब है कि जब धर्मेंद्र और आशा पारेख जी इंडियन आइडल शो के सेट पर पहुंचे थे, तब सभी कंटेस्टेंट्स ने उनकी फिल्मों के गाने गाएं और फिर से बीते जमाने को याद किया। यहाँ तक कि धर्मेंद्र और आशा जी तो पूरी तरह से गुजरे जमाने की यादों में खो गए थे। इस दौरान शो के होस्ट आदित्य नारायण और धर्मेंद्र जी के बीच काफी बातचीत भी हुई और तभी धर्मेंद्र जी ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्से शेयर किये। इस बारे में बात करते हुए धर्मेंद्र जी ने कहा कि वह खुद को खुशनसीब समझते है कि उन्हें इस फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने का मौका मिला। इस फिल्म इंडस्ट्री ने मेरी मेहनत के बदले मुझे इतनी इज्जत और प्रसिद्धि दी।
पहला शार्ट देते समय काफी नर्वस थे धर्मेंद्र :
इसके इलावा धर्मेंद्र ने बताया कि अपने पहले शार्ट के समय वह ये सोच कर नर्वस थे कि उनके अभिनय को देख कर डायरेक्टर की प्रतिक्रिया कैसी होगी। हालांकि तब डायरेक्टर ने उन्हें कोई जवाब तो नहीं दिया, लेकिन स्वादिष्ट खाने से भरा एक टिफिन बॉक्स जरूर दिया था। इसके बाद धर्मेंद्र ने कहा कि वह इस बात को लेकर परेशान थे कि डायरेक्टर ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन साथ ही इस बात से खुश भी थे कि उन्हें इतने अच्छे डायरेक्टर के साथ वक्त गुजारने का मौका मिला। यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि जब धर्मेंद्र को उनका पहले पे चेक यानि उनकी पहली कमाई मिली तो वह एक दुकान पर गए और वहां से शराब की बोतल खरीदी।
मुंबई आने के बाद धर्मेंद्र को करना पड़ा था काफी संघर्ष :
वैसे एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने बताया था कि मुंबई आने के बाद उन्होंने कई रातें सिर्फ चने खा कर और स्टेशन के बेंच पर लेट कर बिताई थी। केवल इतना ही नहीं इसके इलावा वह फिल्म निर्माताओं से भी मीलों दूर तक पैदल चल कर जाते थे, ताकि कुछ पैसे बचा सके और वह खाने को कुछ ले सके। जी हां धर्मेंद्र की बातें सुन कर हर किसी को ये यकीन हो गया कि अगर जिंदगी में कुछ हासिल करना है, तो लगातार मेहनत करते रहना बेहद जरूरी है और कई बार बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए काफी संघर्ष भी करना पड़ता है। फिलहाल तो अपनी जिंदगी से जुड़े संघर्ष को लेकर जो किस्सा एक्टर धर्मेंद्र ने बताया है, उससे हर किसी को प्रेरणा जरूर लेनी चाहिए।