टेलीविजन
दीया और बाती हम के प्रसिद्ध एक्टर अनस राशिद ने शेयर की अपने बेटे की क्यूट सी तस्वीर, देखें तस्वीरें
वैसे तो वर्तमान समय में टीवी की दुनिया में बहुत से शो प्रचलित है, लेकिन कुछ शो ऐसे भी है जो टीवी पर दोबारा प्रसारित किए जा रहे है और लोग उन्हें पहले जितना ही पसंद कर रहे है। बहरहाल स्टार प्लस पर दिखाया जाने वाला शो दीया और बाती हम भी इन शो में से एक है, जो आज कल स्टार उत्सव पर दिखाया जा रहा है। बता दे कि दीया और बाती हम के प्रसिद्ध एक्टर अनस राशिद फिलहाल टीवी की दुनिया से दूर है और अपने परिवार के साथ काफी अच्छा समय बीता रहे है। जी हां अनस ने हाल ही में अपने बेटे की तस्वीर भी शेयर की है, जिसे उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
प्रसिद्ध एक्टर अनस राशिद ने शेयर की बेटे की तस्वीर :
अब ये तो सब को मालूम ही है कि जब ये शो स्टार प्लस पर आता था, तब इस शो ने कितनी प्रसिद्धि हासिल की थी और इस शो के दो मुख्य किरदार सूरज तथा संध्या यानि अनस राशिद और दीपिका सिंह घर घर में प्रसिद्ध हो गए थे। केवल इतना ही नहीं इसके इलावा शो में अनस और दीपिका मतलब सूरज और संध्या की जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया था। हालांकि ये शो अब भले ही बंद हो चुका है, लेकिन इस शो के दोनों मुख्य किरदार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और दीपिका सिंह तो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। वही अगर हम अनस की बात करे तो सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है और अनस अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करते ही रहते है।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है अनस राशिद :
बहरहाल जो लोग नहीं जानते उन्हें हम बताना चाहते है अनस ने चार साल पहले हिना इकबाल से शादी की थी और अब वे दो बच्चों के माता पिता बन चुके है। जी हां उनकी बेटी का नाम इनायत है और अनस अपने क्यूट बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करना कभी नहीं भूलते। बता दे कि हाल ही में अनस ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे का वीडियो भी शेयर किया था, जो काफी ज्यादा वायरल हुआ था। यहां गौर करने वाली बात ये है कि अनस के बेटे का नाम खबीब है और अपने बेटे का वीडियो शेयर करते हुए अनस ने लिखा था कि सॉरी मुझे किसी भी तरह की पहचान देने की जरूरत नहीं है, क्यूंकि आप अंदाजा लगा सकते है कि मैं भविष्य का हूं, इंशाअल्लाह।
बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था काफी वायरल :
गौरतलब है कि इस वीडियो में अनस का बेटा काफी क्यूट लग रहा है और उनके बेटे का यह क्यूट सा वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है। ऐसे में जब अनस से एक इंटरव्यू के दौरान टीवी की दुनिया में वापसी करने पर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने बच्चों को देना चाहते है, लेकिन फिर भी वह टीवी की दुनिया में काफी जल्दी ही वापसी करेंगे। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि अनस राशिद किस शो से टीवी पर वापसी करते है, क्योंकि उनके फैंस उन्हें दोबारा टीवी पर देखने के लिए काफी बेताब है। फिलहाल तो टीवी के प्रचलित शो दीया और बाती हम के प्रसिद्ध एक्टर अनस राशिद अपनी पारिवारिक जिंदगी में काफी व्यस्त है और बेहद खुश भी है।