अध्यात्मव्रत और त्यौहार

नवरात्रि में जरूर करे ये उपाय, माता रानी पूरी करेंगी आपकी हर अधूरी इच्छा

भारत देश में नवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और ये त्यौहार पूरी तरह से माता के नौ रूपों को समर्पित होता है। हालांकि नवरात्रि के दौरान माँ दुर्गा को प्रसन्न करने की विशेष कोशिश की जाती है। जी हां माँ दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए न केवल नवरात्रि के व्रत रखे जाते है, बल्कि कई तरह के उपाय भी किए जाते है। बहरहाल अगर आप भी माता रानी को खुश करना चाहते है तो नवरात्रि में जरूर करे ये उपाय और माता रानी से मनचाहा वरदान पाएं। तो चलिए अब आपको इन आसान उपायों के बारे में विस्तार सहित बताते है।

नवरात्रि में जरूर करे

सच्ची श्रद्धा और आस्था के साथ करे ये उपाय :

गौरतलब है कि नवरात्रि के दौरान मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने पान के पत्ते पर सिंदूर से श्रीराम लिख कर हनुमान जी को अर्पित कर दे। हालांकि अर्पित करते समय इस बात का ध्यान रखे कि ये हनुमान जी के चरणों में न रखे। इस उपाय से आपके जीवन में सुख और समृद्धि का वास होगा। बता दे कि नवरात्रि के नौ दिनों में लगातार पान के पत्ते पर केसर रख कर दुर्गा स्त्रोत और दुर्गा जी की नामावली का पाठ करे। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा।

आप चाहे तो नवरात्रि में सुबह ब्रह्म मुहूर्त में चार से छह बजे के बीच माँ भुवनेश्वरी और सौभाग्यसुन्दरी का ध्यान कर सकते है। इसके साथ ही पान के पत्ते की जड़ को घिस कर उससे तिलक लगाएं। इससे न केवल आपकी वाणी और खूबसूरती में वृद्धि होगी, बल्कि आपकी आकर्षण शक्ति भी बढ़ेगी।

नवरात्रि में जरूर करे

गौरतलब है कि नवरात्रि के शुरुआती पांच दिनों में एक पान के पत्ते पर ह्रीं लिख कर उसे माँ दुर्गा को अर्पित करे। फिर महानवमी के बाद इन पांच पान के पत्तों को अपने पैसे रखने वाले स्थान पर रख दे। इस उपाय को करने से आपकी आर्थिक तंगी दूर होगी और धन में खूब वृद्धि होगी। इसके इलावा एक पान के पत्ते पर गुलाब की पंखुड़ियां रख कर माँ दुर्गा को अर्पित कर दे। इससे धन का आगमन में जो बाधाएं आ रही है, वो खत्म हो जाएँगी।

पान के पत्तों के उपाय है बड़े असरदार :

बता दे कि नवरात्रि के दौरान मंगलवार के दिन एक साबुत पत्ता लेकर उसमें इलायची और लौंग रख दीजिये। फिर उसका बीड़ा बना लीजिये और हनुमान मंदिर में जा कर यह बीड़ा अर्पित कर दीजिये। इससे आपको कर्ज संबंधी हर समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि पान के पत्ते पर दो लौंग रख कर दोनों हाथों से जल में प्रवाहित कर दीजिये। इससे आपकी हर अधूरी इच्छा पूरी हो जाएगी। बता दे कि पान के पत्ते के दोनों तरफ सरसों का तेल लगा कर इसे माँ दुर्गा को अर्पित कर दे। फिर पान के पत्ते को अपने सिर के पास रख कर सो जाएँ। फिर अगले दिन सुबह उठ कर पान के पत्ते को किसी दुर्गा मंदिर के पीछे रख दीजिये। इससे न केवल आपकी सभी बाधाएं दूर होंगी बल्कि आपके कार्य में भी उन्नति होगी।

नवरात्रि में जरूर करे

वही अगर आप व्यापार में सफलता हासिल करना चाहते है तो नवरात्रि में नौ दिनों तक एक ही समय पर पान का बीड़ा माँ दुर्गा के मंदिर में जा कर चढ़ा दे। इससे आपको व्यापार में खूब लाभ होगा। मगर इस बात का ध्यान रखे कि हर रोज एक निश्चित समय पर ही जाएँ, वरना आपको लाभ की प्राप्ति नहीं होगी।

वो कहते है न कि माँ दुर्गा का आशीर्वाद पाना आसान नहीं है। इसलिए अगर आप माता रानी को खुश करना चाहते है तो नवरात्रि में जरूर करे ये उपाय और माँ दुर्गा का आशीर्वाद पाएं।

यह भी पढ़ें : नवरात्रि में शुभ माने जाते हैं ये काम और इन कामों से करें परहेज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button