
Sushant Singh Rajput Projects : वैसे तो सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गए काफी समय हो चुका है, लेकिन फिर भी उन्हें लेकर आएं दिन नयी नयी खबरें और बातें सामने आ रही है। बता दे कि दुनिया को अलविदा कहने से पहले सुशांत इन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे, जिसके बारे में केवल कुछ ही लोग जानते थे। अब ये तो सब को मालूम ही है कि दिल बेचारा सुशांत की आखिरी फिल्म थी, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। हालांकि ये बात अलग है कि यह फिल्म सुशांत के मरने के बाद रिलीज हुई और इसलिए दर्शक इस फिल्म को मिस नहीं करना चाहते थे। अब अगर हम सुशांत के प्रोजेक्ट्स की बात करे तो वो कुछ इस तरह है।
Sushant Singh Rajput Projects
सुशांत सिंह राजपूत के नए प्रोजेक्ट्स थे ये :
राइफलमैन : बता दे कि ये 1962 में इंडिया चाइना वॉर के हीरो जसवंत सिंह की कहानी है। इस युद्ध में सब के शहीद हो जाने के बाद जसवंत सिंह करीब 72 घंटे तक अकेले ही चीनी सेना की टुकड़ी से लड़ते रहे और इस दौरान उन्होंने तीन सौ से भी ज्यादा चीनी सैनिकों को मार गिराया था। ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत इस हीरो का रोल निभाने वाले थे और इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका था।
इमरजेंस : बता दे कि ये एक साइंस फिक्शन फिल्म थी और यह फिल्म चार वैज्ञानिकों के बारे में थी। हालांकि वर्तमान समय में दुनिया भर में कोरोना वायरस फैलने के बाद आनंद इस फिल्म की स्क्रिप्ट को वर्तमान समय के अनुसार लिख रहे थे। वही इस फिल्म में काम करने के लिए सुशांत को अप्रोच किया गया था और वह इस फिल्म को करने के लिए तैयार भी थे। यहाँ तक सुशांत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आनंद गांधी का एक वीडियो भी पोस्ट किया था।
सुशांत के बिना अब शायद ही पूरे हो पाएं ये प्रोजेक्ट्स :
12 एपिसोड सीरीज : गौरतलब है कि दो साल पहले सुशांत कंटेंट जनरेट करने वाली कंपनी इनसेई वेंचर्स से जुड़े थे और इस कंपनी में उनकी भी हिस्सेदारी थी। दरअसल वह इनसेई के फाउंडिंग मेंबर वरुण माथुर के साथ बारह एपिसोड की सीरीज पर काम कर रहे थे और इन सभी बारह एपिसोड्स में सुशांत अलग अलग जीनियस लोगों के रोल अदा करने वाले थे।
यानि इसमें वह चाणक्य से लेकर रबीन्द्रनाथ टैगोर तक और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जी का रोल भी प्ले करने वाले थे। इसके इलावा सुशांत और शेखर कपूर मिल कर एक फिल्म पर काम कर रहे थे और इस फिल्म का नाम पानी था। जी हां ये फिल्म उस दौर की थी जब पृथ्वी पर पानी खत्म हो चुका है या खत्म होने की कगार पर है। हालांकि कुछ खास वजहों से ये फिल्म बीच में ही अटक गई। तो सुशांत इस दुनिया से जाने से पहले इन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे जो अब शायद ही पूरे हो पाएं।