राशिफल

मासिक राशिफल मई 2022 : यह महीना इन राशियों के लिए रहेगा बेहद लाभकारी, नौकरी और व्यापार में मिलेगा मनोवांछित फल, पारिवारिक जीवन होगा सुखमय, लेकिन ये हो सकते है किसी अनचाही समस्या के शिकार

Masik Rashifal May 2022 : लोग अपनी राशि को लेकर काफी उत्सुक रहते है की आने वाला समय हमारे लिए कैसा रहेगा। राशि के अनुसार हमारे जीवन में अनेक घटनाए घटित होती रहती हैं। राशिफल द्वारा भविष्य जीवन में होने वाली घटनाओ का अनुमान हम पहले से ही लगा सकते हैं। इस राशिफल के जरिये आप जान सकेंगे की यह महीना आपके लिए कैसा रहेगा, आपकी सेहत कैसी रहेगी, आपका करियर कैसा रहेगा, कारोबार में क्या उतार चढ़ाव रहेंगे और भी बहुत सी घटित घटनाओ के बारे में बताएँगे। तो चलिए आज हम आपको विस्तार से इस बारे में जानकारी देते है, तो चलिए पढ़िए Masik Rashifal May 2022

मासिक राशिफल मई 2022

Astrology

मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ :

सामान्य : इस माह सूर्य, मंगल, बुध और सूर्य के गोचर से आपके तृतीय, चतुर्थ और अष्टम भाव सक्रिय अवस्था में रहेंगे। इन भावों के गुणों की बात की जाये तो तृतीय भाव से हम आपके पराक्रम और साहस पर विचार करते हैं।

कार्यक्षेत्र : करियर की बात करें तो इसमें उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी। आपके विरोधी भी काफी मजबूत रहेंगे और वे आपको हानि पहुंचाने का या आपके मान सम्मान को गिराने का पूरा प्रयास कर सकते हैं। नए क्षेत्र में भी निवेश करने का मौका नजर आएगा। आपको सलाह है कि कारोबार या व्यापार संबंधी फैसला लेने से पहले अच्छी तरह मंथन करें।

आर्थिक :  आर्थिक दृष्टिकोण की बात करें तो आपके खर्चों में गिरावट देखने को मिलेगी और इनकम के कई नए रास्ते खुलेंगे।  इससे आप अपने आर्थिक पक्ष को लेकर संतुष्ट दिखाई देंगे। किसी अर्जेंट कार्य के लिए धन की आवश्यकता पड़ सकती है।

स्वास्थ्य :स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह महीना मिलाजुला रहेगा। महीने की शुरुआत में द्वादश भाव में सूर्य और एकादश भाव में बृहस्पति के उपस्थित होने से आपको फायदा होगा। आपको छोटी-मोटी बीमारियों से निजात मिलेगी। खानपान में लापरवाही से आपको शारीरिक समस्या हो सकती है। आपको सलाह है कि बासी भोजन से दूर रहें और तरल पदार्थों का ज्यादा सेवन करें।

प्रेम व वैवाहिक : यह माह प्रेम संबंधों के लिये अच्छा रहेगा। शादीशुदा जातकों के जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं क्योंकि इस माह आपके जीवनसाथी की तबियत नासाज रहेगी। जीवनसाथी के साथ किसी पुराने विवाद पर तीखी बहस हो सकती है। वाकपटुता और मधुर भाषा से आप अनावश्यक टकराव को टाल सकते हैं। आपको सलाह है कि इस वक्त जीवन साथी के साथ अहम का टकराव नहीं होने दें।

पारिवारिक : पारिवारिक जीवन की बात करें तो उस मामले में भी आपका महीना सामान्य रहने वाला है। आप अपनी माता जी के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान कर सकते हैं। हालांकि सूर्य और राहु के प्रथम भाव में एक साथ युक्त होने से पिता के साथ रिश्ते में तनाव आ सकता है। पिता के साथ अच्छे संबंध बनाने के लिए जरूरी है कि आप उनके विचारों का पालन करें। खाली वक्त में उनके साथ बैठकर मन की बातें करने से भी गलतफहमियां दूर होंगी और पुराना स्नेह वापस आ सकता है।

उपाय : बृहस्पतिवार के दिन पीपल के पेड़ को जल अर्पित करें।

शुभ रंग : गहरा हरा, नीला।
शुभ अंक : 6, 8

वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो :

सामान्य : इस माह चार ग्रह अपनी राशि परिवर्तन कर रहे हैं। इन चार ग्रहों के गोचर के कारण इस माह आपकी कुंडली में पंचम, द्वादश एवं प्रथम भाव सक्रिय अवस्था में रहेंगें। स्वास्थ्य के मामले में कुछ चुनौतियां रहेंगी लेकिन छठे भाव में स्वराशि के शनि के उपस्थित होने से आपको राहत मिलेगी।

कार्यक्षेत्र : करियर के दृष्टिकोण से यह महीना मिलाजुला रहने वाला है। माह के पूर्वार्ध में दशम भाव में अपनी राशि के शनि ग्रह की उपस्थिति आपको मेहनत के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्षेत्र में यह समय आपके लिए चुनौती पूर्ण हो सकता है। दफ्तर में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। काम को लेकर लापरवाही बिल्कुल नहीं दिखाएं क्योंकि इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों की नजर आप पर रहेगी।

आर्थिक : आर्थिक तौर पर समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ेंगे और आपका यह महीना आर्थिक तौर पर सामान्य से थोड़ा बेहतर बीतेगा। अगर आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने के बारे में विचार बना रहे हैं तो पहले कुछ जानकार लोगों से इसके बारे में सलाह जरूर लें।

स्वास्थ्य : काम के प्रति अत्यधिक व्यस्तता आपको थकान से भी भर देगी, जिससे आपको स्वास्थ्य कष्ट हो सकते हैं, इसलिए भरपूर मात्रा में नींद लेना आपके लिए बेहतर रहेगा। इस दौरान यदि आपको रक्त विकार की समस्या हो या चोट लगी हो तो उसमें सुधार शीघ्र दिखेगा।

प्रेम व वैवाहिक : इस माह आप किसी बात को लेकर अपने प्रेमी से झगड़ सकते हैं और इस वजह से आप दोनों के बीच दूरी भी आ सकती है। शादीशुदा जातकों की बात की जाये तो आपका जीवनसाथी आपसे किसी ऐसी चीज की मांग इस महीने कर सकता है जिसे देने में आप सक्षम नहीं होंगे।

पारिवारिकयह वक्त पारिवारिक दृष्टि से मुश्किल भरा रहेगा।  किसी बाहरी कारण से भी घर के सदस्यों में दुराव हो सकता है। आपको सलाह है कि हर हाल में शांत रहें और सुनी सुनाई बातो पर यकीन ना करें। अगर आप मधुर वाणी का इस्तेमाल करेंगे तो निरर्थक विवाद को टाल सकते हैं।

उपायनित्य प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।

शुभ रंग : भूरा, सुनहरा।
शुभ अंक : 5, 3

मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह :

सामान्यइस माह चार ग्रहों शुक्र, मंगल, बुध और सूर्य का गोचर होना है। इन गोचरों के चलते आपके सप्तम, अष्टम और द्वादश भाव सक्रिय अवस्था में रहेंगे। शुक्र का गोचर इस माह आपके सप्तम भाव में, मंगल का गोचर आपके द्वादश भाव में, बुध और सूर्य का गोचर आपके अष्टम भाव में होगा।

कार्यक्षेत्र : इस माह अपने करियर क्षेत्र में आपको अचानक से आने वाले बदलाव के लिए तैयार रहना होगा। हालाँकि इस दौरान सीनियर्स के साथ किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो सकती है। इसलिए इस पर थोड़ा ध्यान दें। इस माह में आपको कुछ नये प्रोजेक्ट पर काम करने को मिल सकता है।

आर्थिक : आर्थिक पक्ष के क्षेत्र में इस महीने आपको बहुत सोच विचार करके चलना होगा। इस महीने अपनी जमा पूंजी को खर्च करने से बचें। इस दौरान वित्तीय मामलों में आपको सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। आपको सलाह है कि कारोबार के मामले में नया कदम सोच समझकर उठाएं। जोश में किए गए निवेश से नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

प्रेम व वैवाहिक : इस महीने प्रेम जीवन इस राशि के जातकों का प्रतिकूल रह सकता है। वहीं शादीशुदा जातकों के जीवन में रोमांस और खुशहाली की अधिकता रहेगी। अगर किसी बात पर पहले से मनमुटाव है तो इस वक्त दूर हो जाएगा। एक दूसरे के प्रति विश्वास जगेगा और प्रेम में बढ़ोतरी होगी।

पारिवारिक : पारिवारिक जीवन में अपने विवेक का इस्तेमाल करके आप स्थिति को सुधार सकते हैं। बस आप स्वयं को सचेत रखें और हर परिस्थिति का डटकर सामना करें। अगर लंबे समय से आप किसी करीबी रिश्तेदार से मिलने की योजना बना रहे थे तो इस माह में पूरी हो सकती है।

उपाय : शनि देव को काले तिल चढ़ाएं।

शुभ रंग : लाल, जामुनी।
शुभ अंक : 4, 7

कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :

सामान्य : मासिक राशिफल के अनुसार, इस माह कुछ ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं। इन ग्रहों के गोचर के कारण इस माह आपकी कुंडली में एकादश, षष्ठम और सप्तम भाव सक्रिय अवस्था में रहेंगे।

कार्यक्षेत्र : यह माह उन नौकरी पेशा लोगों के लिये अच्छा रहेगा जो विदेशी कंपनियों में काम करते हैं। वहीं जो जातक विदेशी कंपनी में जॉब प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें भी इस दौरान अच्छे फलों की प्राप्ति हो सकती है।

आर्थिक : इस माह आप पैसे को बचाने के प्रयास तो करेंगे लेकिन इसके बावजूद भी मनमाफिक बचत आप नहीं कर पाएंगे। आपका पैसा उन चीजों पर खर्च हो सकता है जो चीजें आपके लिये जरूरी नहीं हैं। हालांकि अच्छा बजट प्लान करके आप अपने ख़र्चों पर लगाम लगा सकते हैं। इस महीने आपका कोई करीबी दोस्त आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है।

स्वास्थ्य : आपको इस समय में लिवर से जुड़ी समस्या हो सकती है। बाहर का खाना कुछ दिनों के लिए त्याग दें तथा भरपूर मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करें। ऐसा करने से आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद ले पाएंगे। अगर समस्या का अनुभव होता है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेना ठीक होगा।

प्रेम व वैवाहिक : इस महीने आपको प्रेम जीवन में कोई भी फैसला लेने से पहले बहुत सोच विचार करना चाहिए। आप अपने जीवनसाथी के साथ कई पार्टियों में शिरकत कर सकते हैं। उनके साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे।  इस दौरान आपका दांपत्य जीवन काफी बेहतरीन रहेगा।

पारिवारिक : यह वक्त पारिवारिक दृष्टि से मुश्किल भरा रहेगा। माह के पूर्वार्ध में राहु दूसरे भाव में और शनि दशम भाव में रहेंगे। इसकी वजह से घर परिवार में परेशानी बढ़ेगी। घर के सदस्यों में किसी पुराने विवाद पर तीखी बहस हो सकती है। इस वक्त एक दूसरे पर भरोसे की कमी नजर आएगी। बड़े बुजुर्गों से भी कहासुनी हो सकती है।

उपाय : आपको श्री शनि देव जी के बीज मंत्र “ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनेश्चराय नमः” का नियमित जाप करना चाहिए।

शुभ रंग : जामुनी, मटमैला।
शुभ अंक : 4, 11

सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे :

Hanuman

सामान्य : बता दे कि इस महीने तीन ग्रहों का गोचर हो रहा है, जिसके चलते आपकी कुंडली तीसरे, दसवें और ग्यारहवें भाव पर सक्रिय रहेगी। इस दौरान आपके लिए धन लाभ का योग बनेगा।

कार्यक्षेत्र : गौरतलब है कि आपको काम को करने में ज्यादा समय लग सकता है, जिसका असर आपकी परफॉरमेंस पर पड़ेगा। जी हां भविष्य की चिंताओं के कारण इस महीने में काम में आपका मन कम ही लगेगा, इसलिए अगर हो सके तो काम को लेकर जरा गंभीर रहे। कारोबार या व्यापार से जुड़े मामलों में अगर जीवनसाथी से बात करेंगे तो आपका सही सलाह मिलेगी।

आर्थिक :  आपका आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहने वाला है क्योंकि एकादश भाव में बृहस्पति और दूसरे भाव में राहु की उपस्थिति रहेगी। ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपकी आमदनी और खर्चों का संतुलन एकदम बराबर बना रहे। कारोबार या व्यापार करने वाले जातकों को लाभ प्राप्ति होगी और नौकरीपेशा लोगों के प्रमोशन से भी आमदनी बढ़ेगी।

स्वास्थ्य : इस महीने आपके स्वास्थ्य में कई उतार चढ़ाव आ सकते है और आपको रक्त संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अपने ब्लड प्रेशर और शुगर की मात्रा चेक करवाते रहे। घर के दूसरे सदस्यों विशेषकर बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर भी सतर्क रहें।

प्रेम व वैवाहिक : आपको जान कर खुशी होगी कि आपके प्रेम जीवन में काफी समय से जो तनाव चल रहा था, वह अब खत्म हो जायेगा, यानि ये महीना प्रेम के मामले में आपके पक्ष में रहेगा। वही जो शादीशुदा लोग है, वे न केवल अपने पार्टनर से बल्कि अपने पार्टनर के परिवार वालों के साथ भी अच्छा व्यव्हार करेंगे।

पारिवारिकइस वक्त पारिवारिक जीवन मुश्किल भरा हो सकता है। माह के उत्तरार्ध में दूसरे भाव के स्वामी बुध, राहु के साथ द्वादश भाव में रहेंगे। इसकी वजह से परिवार में वाद विवाद जैसी स्थिति बन सकती है। परिवार के सदस्यों में आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं। इसके अलावा अपनों से बड़ों के साथ तनातनी हो सकती है। इस समय आपको वाणी पर नियंत्रण रखना होगा और संयत व्यवहार करना होगा।

उपायकुंवारी कन्याओं को हरे रंग की वस्तु दान करें।

शुभ रंग : हरा, नीला।
शुभ अंक : 4, 6

कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो :

सामान्य : इस महीने चार ग्रहों शुक्र का वृश्चिक में, सूर्य और बुध का धनु में तथा मंगल का मेष में राशि परिवर्तन हो रहा है। बहरहाल इन चार ग्रहों के गोचर के कारण नवम, चतुर्थ और पंचम भाव आपकी कुंडली में सक्रिय अवस्था में रहेंगे। जिसके चलते आपको करियर में सफलता मिलने की पूरी संभावना है।

कार्यक्षेत्र : अगर कार्यक्षेत्र की बात करे तो जो लोग इस महीने नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे है, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए, क्यूकि आने वाले समय में आप कामयाबी के शिखर तक पहुँच सकते है। हालांकि अगर आप व्यापार से जुड़े हुए है या किसी के साथ मिल कर व्यापार करते है तो पार्टनरशिप में पार्टनर के साथ विवाद हो सकता है।

आर्थिक : यह समय आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। इस दौरान बृहस्पति के साथ सूर्य के एकादश भाव में स्थित होने से आपके लिए परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी। इस दौरान धन लाभ का योग है। आपको रुका हुआ या फंसा हुआ धन प्राप्त होगा। इस दौरान  सुख सुविधा पर बड़े पैमाने पर खर्च कर सकते हैं।

स्वास्थ्य : बता दे कि स्वास्थ्य के मामले में ये महीना ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा। मौसम का असर भी आपकी सेहत पर पड़ सकता है, इसलिए सावधानी जरूरी है। इस दौरान पौष्टिक भोजन करें और तली भुनी चीजों से परहेज करें।

प्रेम व वैवाहिक : बता दे कि इस महीने प्रेम जीवन को लेकर जो भी फैसला करे, सोच समझ कर ही ले। आपको जान कर ख़ुशी होगी कि इस महीने आपको अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा, जिससे आपका दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा। पति जीवनसाथी भावनात्मक तौर पर एक दूसरे के और करीब आएंगे। दोनों एक दूसरे के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे और इसकी वजह से उनका रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत होगा।

पारिवारिक : इस महीने अपने परिवार की जिम्मेदारियों को समझते हुए आप घरेलू कामों पर ध्यान देंगे और घरेलू खर्चें भी करेंगे। जिससे पारिवारिक माहौल काफी शांतिपूर्ण रहेगा। इस दौरान जहां तक संभव हो अनावश्यक बहस से बचने की कोशिश करें। आपको सलाह है कि खुद वाणी पर नियंत्रण रखें और परिवार में संवादहीनता को खत्म करने की कोशिश करें। परिवार में आपकी अहम भूमिका की वजह से सभी सदस्य आपसे बेहतर बर्ताव की उम्मीद कर सकते हैं।

उपाय : बता दे कि रविवार के दिन गाय को गुड़ और आटा खिलाना काफी शुभ रहेगा।

शुभ रंग : हरा, गुलाबी।
शुभ अंक : 2, 5

तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते :

सामान्यदेवगुरु बृहस्पति के नवम भाव में स्थित होने से विद्यार्थियों के लिए यह वक्त अच्छा होगा और वो पढ़ाई में गंभीरता से जुटेंगे। इस दौरान परिवार में अशांति हो सकती है क्योंकि महीने की शुरुआत में दूसरे भाव पर शनि की दृष्टि रहेगी।

कार्यक्षेत्रकरियर की दृष्टि से यह महीना अत्यधिक फलदायक रहने वाला है । राशि स्वामी बुध लाभ भाव में और माह के पूर्वार्द्ध में दशम भाव में रहेंगे। इसकी वजह से आपको कार्यक्षेत्र में शानदार कामयाबी मिल सकती है। काम की वजह से दफ्तर में आपकी धाक जमेगी।

आर्थिक महीने की शुरुआत में बुध एकादश भाव में रहेंगे और मंगल, शुक्र के साथ बृहस्पति नवम भाव में होंगे। इसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। माह के उत्तरार्ध में भौतिक सुखों के मालिक सूर्य के एकादश भाव में स्थित होने से आपको और फायदा होगा। कारोबार और व्यापार से आपको आर्थिक लाभ होगा। नौकरीपेशा लोगों की आमदनी भी इस वक्त बढ़ेगी। आमदनी की वजह से इस वक्त आप बचत करने में सफल होंगे।

स्वास्थ्यरोग भाव के स्वामी मंगल के नवम भाव में होने से आपकी सेहत में सुधार दिखेगा। अगर पहले से किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो इस वक्त इलाज से फायदा होगा। विशेष तौर पर पेट संबंधित बीमारी से छुटकारा मिलेगा। परिवार में किसी बड़े बुजुर्ग के स्वास्थ्य में सुधार दिखेगा। हालांकि माह के उत्तरार्ध में आपको खुद और परिवार की सेहत को लेकर चिंता रहेगी।

प्रेम वैवाहिकप्रेम संबंधी मामलों में  यह मिलाजुला समय रहेगा। इस दौरान पंचम भाव के स्वामी शुक्र नवम भाव में मंगल और बृहस्पति के साथ युक्त रहेंगे। इसकी वजह से माह के पूर्वार्ध में आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। रिश्ते में विश्वास बढ़ेगा और यह वक्त एक दूसरे को समझने का होगा। हालांकि शादीशुदा लोगों के लिए यह समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण है।

पारिवारिकपारिवारिक जीवन के लिहाज से यह महीना उतना अनुकूल नहीं रहेगा जितनी आपको उम्मीद थी। परिवार में तनातनी रहने की आशंका है, जिससे आपका चित्त अप्रसन्न और अशांत रहेगा। धैर्य से काम लेना उचित रहेगा। घर के सदस्यों के साथ निरंतर बातचीत करें और उनके साथ समय व्यतीत करने की कोशिश करें।

उपायभगवान गणेश जी को हरी दूब घास अर्पित करें।

शुभ रंग : केसरीया, गहरा गुलाबी।
शुभ अंक : 1, 6

वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू :

Scorpio Astrology

सामान्ययह माह कई क्षेत्रों में सफलता का द्वार खोलेगा। दशम भाव के मालिक मंगल के बृहस्पति के साथ अष्टम भाव में रहने से विदेशी संस्थान में काम कर रहे लोगों को सफलता मिलने वाली है। इस दौरान नई नौकरी का भी योग है।

कार्यक्षेत्रयह माह उन नौकरी पेशा लोगों के लिये अच्छा रहेगा जो विदेशी कंपनियों में काम करते हैं। वहीं जो जातक विदेशी कंपनी में जॉब प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें भी इस दौरान अच्छे फलों की प्राप्ति हो सकती है। व्यापार करने वाले जातकों को लिए भी नई संभावनाओं का दरवाजा खुलेगा। आप किसी और क्षेत्र में व्यापार को फैला सकते हैं।

आर्थिकएकादश भाव में राहु की उपस्थिति होने से आमदनी में वृद्धि का अच्छा संकेत है। इस माह आप पैसे को बचाने के प्रयास तो करेंगे लेकिन इसके बावजूद भी मनमाफिक बचत आप नहीं कर पाएंगे। आपका पैसा उन चीजों पर खर्च हो सकता है जो चीजें आपके लिये जरूरी नहीं हैं। आपको सलाह है कि घर का बजट बनाकर चलें और अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें।

स्वास्थ्यस्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह महीना मिलाजुला रहेगा। महीने के पूर्वाध में लग्नेश मंगल सप्तम भाव में सूर्य के साथ होंगे। इससे स्वभाव में कुछ उग्रता आएगी। मन खिन्न रहेगा। अकारण ही मानसिक तनाव हो सकता है। परिवार में किसी बड़े बुजुर्ग के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है।

प्रेम वैवाहिकप्यार में पड़े लोग इस दौरान एक दूसरे का साथ, आराम के पल, और बेहतर समझ के खूबसूरत पल को साझा करेंगे। शादीशुदा जातकों को कुछ संघर्षों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन वे आपसी समझ से हर मुश्किल का हल निकालने में सक्षम रहेंगे। जीवनसाथी के साथ ज्यादा वक्त गुजारने की कोशिश करें और जीवन साथी से अपने मन की बात साझा करे।

पारिवारिकपारिवारिक दृष्टि से यह महीना काफी अच्छा रहेगा। द्वितीय भाव के स्वामी सूर्य माह के पूर्वार्द्ध में भाग्य स्थान में स्थित रहेंगे। इसकी वजह से परिवार में चल रही तनातनी दूर होनी शुरू होगी। घर परिवार में एकता आएगी। सभी सदस्यों का आपस में भरोसा बढ़ेगा और एक दूसरे के प्रति प्यार भी बढ़ेगा। घर परिवार के अच्छे माहौल का उचित फायदा उठाएं और परिवार के लोगों से अपने व्यक्तिगत संबंध को मजबूत करें।

उपायशनिवार के दिन शनि मंदिर में सरसों के तेल का दिया जलाएं।

शुभ रंग : भूरा, जामुनी।
शुभ अंक : 5, 8

धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे :

सामान्य : इस महीने चार ग्रहों का राशि परिवर्तन होने से आपकी कुंडली में सप्तम और तृतीय भाव सक्रिय अवस्था में रहेंगे। अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो ये महीना आपके लिए उतार चढ़ाव भरा रहेगा।

कार्यक्षेत्र : अब अगर हम कार्यक्षेत्र की बात करे तो ये महीना आपके लिए चुनौतियों से भरा रहेगा और ऐसे में आपको आलस्य को त्याग कर अपनी कोशिशों को बढ़ावा देना चाहिए, ताकि आपको मुनाफा हो सके। जी हां करियर के मामले में आपको सोच समझ कर आगे बढ़ने की जरूरत है।

आर्थिक : अगर आर्थिक रूप से देखा जाएँ तो इस महीने आप समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ेंगे और यह महीना आर्थिक रूप से सामान्य से ज्यादा बेहतर रहेगा। एकादश भाव में राहु की उपस्थिति होने से आमदनी में वृद्धि होगी। हालांकि भाई बहनों से धन संबंधी मामले को लेकर बहस हो सकती है।

स्वास्थ्य : अगर हम स्वास्थ्य की बात करे तो पेट से जुडी कोई समस्या हो सकती है, इसलिए अपने डेली रूटीन में सकारात्मक बदलाव जरूर करते रहे। कई जातकों को अपच या पेट में गैस की समस्या हो सकती है। आपको सलाह है कि खानपान पर विशेष ध्यान दें।

प्रेम वैवाहिकअगर हम रिलेशनशिप स्टेटस की बात करे तो आपका अपने साथी के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है। जिसके कारण रिश्ते में अस्थिरता आ सकती है और जो विवाहित लोग है वो पैसों से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर अपने जीवनसाथी से झगड़ सकते है। आपको सलाह है कि जीवनसाथी की भावनाओं को ख्याल रखें और चोट पहुंचाने वाली भाषा का इस्तेमाल ना करें।

पारिवारिक पारिवारिक जीवन इस महीने सुखमय रहेगा। दूसरे भाव के स्वामी बुध की भाग्य स्थान पर उपस्थिति होने से परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा। परिवार के सदस्यों में पारस्परिक सहयोग की भावना रहेगी। परिवार से दूर रह रहे लोगों को घरवालों से मुलाकात करने के कई मौके मिलेंगे।

उपायबृहस्पतिवार के दिन श्री विष्णु भगवान के मंदिर जाकर उन्हें पीला चंदन अर्पित करें।

शुभ रंग : नीला, मैरून।
शुभ अंक : 3, 8

मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी :

सामान्य : इस माह शुक्र, मंगल, बुध और सूर्य के गोचर के चलते आपके पंचम, षष्ठम और दशम भाव सक्रिय अवस्था में रहेंगे। पंचम भाव से हम विद्या और प्रेम जीवन के सुखमय की उम्मीद करते हैं। बृहस्पति के सप्तम भाव में शुक्र के साथ रहने से आपकी लव लाइफ अच्छी रहने वाली है।

कार्यक्षेत्र : आपको अपने कामों को पूरा करने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है, जिसके कारण आपकी परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकती है। नौकरी में यदि आपने पदोन्नति की उम्मीद लगा रखी थी, तो उसके योग भी हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए स्थान परिवर्तन संभव है।

आर्थिक : आर्थिक दृष्टिकोण से समय कुछ उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है। धन पक्ष की बात करें तो इस माह में धन का आगमन बना रहेगा, परंतु खर्च भी उसी प्रकार होगा। माह के उत्तरार्ध में राहु के नवम भाव में गोचर करने की वजह से फंसे हुए धन की प्राप्ति होगी। आपको और परिवार को भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी।

स्वास्थ्य : सूर्य के राशि परिवर्तन करने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपको कुछ लाभ होगा। कुछ समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। स्वास्थ्य उत्तम बने रहने के आसार है। जहां तक संभव हो, घर का बना भोजन ही खाएं और बाहर के भोजन से परहेज करें।

प्रेम वैवाहिक : लवमेट के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा और प्रेम बढ़ेगा। अगर किसी बात पर दोनों के बीच विवाद रहा है तो इस वक्त खत्म हो जाएगा। दोनों के बीच मानसिक और शारीरिक दूरियां खत्म होंगी। इस दौरान आप लवमेट के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन की बात करें तो पति जीवनसाथी के रिश्ते में पहले से ज्यादा मिठास और भरोसा नजर आएगा। आपकी समस्याओं को सुलझाने में जीवनसाथी की सलाह कारगर साबित होगी। सप्तम भाव में शुक्र और मंगल की उपस्थिति से वैवाहिक जीवन के विवादों को निपटारा हो सकता है।

पारिवारिकमंगल और शनि का दृष्टि संबंध आपके घरेलू सुख के चतुर्थ भाव पर है। घर-परिवार में आपकी अहमियत बढ़ेगी। रिश्तेदारों-मित्रों के बीच सम्मान मिलेगा। आप सबके साथ सामंजस्य बनाने में सफल रहेंगे और परिवार को मिला-जुलाकर रखने के लिए आपकी प्रशंसा होगी।

उपायआपको हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और हनुमान जी के मंदिर जाकर उन्हें मंगलवार को चोला चढ़ाना चाहिए।

शुभ रंग : आसमानी, नारंगी।
शुभ अंक : 2, 11

कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा :

सामान्यआपके दशम भाव में बृहस्पति और नवें स्थान में शनि की स्थिति आपको कार्य क्षेत्र में सफलता दिलाएगी। इस राशि के कुछ लोगों को इस माह उच्च पद प्राप्त हो सकता है।

कार्यक्षेत्र : जो लोग अभी तक बेरोजगार हैं उन्हें भी रोजगार मिलने की पूरी संभावना है। कोर्ट कचहरी के मामलों से इस माह आपको बचकर रहना होगा, यदि कोर्ट-कचहरी के किसी मामले में फंसे हैं तो सतर्कता बरतें। व्यापार करने से आपको इस महीने बचने की जरूरत है। माह के पूर्वार्ध में सूर्य का सप्तम भाव में गोचर, आपके लिए खुशखबरी ला सकता है। पके लिए प्रमोशन के योग बनते हुए दिखाई देते हैं।

आर्थिक : बता दे कि आर्थिक रूप से यह महीना काफी बेहतर रहेगा और आप वृद्धि की तरफ बढ़ेंगे। इसके इलावा अगर आप प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते है तो पहले इस क्षेत्र से संबंधित कुछ अनुभव लोगों से बात कर ले। भौतिक सुखों का पूर्ण लाभ दिखेगा। मनचाही वस्तु का भी आगमन हो सकता है।

स्वास्थ्यइस महीने आपको यह बात समझनी होगी और खुद को फिट रखने के लिए योग-ध्यान का सहारा लेना होगा। स्वास्थ्य को लेकर कुछ चुनौतियां आपको आ सकती हैं आपकी आंखों में कुछ परेशानी हो सकती है और नींद ना आने की समस्या से भी आप जूझ सकते हैं।

प्रेम वैवाहिकप्रेम संबंध के मामले में यह महीना मिलाजुला रहेगा। पंचम भाव प्रेम भाव है और पंचम भाव में माह के पूर्वार्ध में शनि के साथ मंगल की युति रहेगी। इसकी वजह से लव लाइफ में तनाव का आना तय है।  इस दौरान वैवाहिक जीवन सुखमय होगा। पति जीवनसाथी एक दूसरे के प्रति प्रेम से भरे रहेंगे और सभी कार्यों में एक दूसरे को सहयोग करेंगे। पति जीवनसाथी मिलकर कोई मांगलिक कार्य कर सकते हैं। आपको सलाह है कि जीवनसाथी की सलाह सुनें और उसको अहमियत दें।

पारिवारिकइस माह पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। घर के बड़े बुजुर्गों का विश्वास प्राप्त करें और उनकी सलाह पर अमल करें।  परिवार से जुड़ा कोई केस अगर कोर्ट में चल रहा है तो इस वक्त आपको छुटकारा मिल सकता है। सुख शांति के माहौल में आप घर में किसी मांगलिक कार्य की योजना बना सकते हैं। घर से जुड़ी प्रत्येक योजना में आपको भाई बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा।

उपायशनिवार के दिन चीटियों को आटा डालें।

शुभ रंग : हल्‍का पीला, जामुनी।
शुभ अंक : 4, 13

मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची :

Pisces Astrology

सामान्य : दशम भाव में मौजूद शनि देव और बुध ग्रह मिलकर अच्छे परिणाम देंगे। दोनों ग्रहों का शुभ संयोग आपको मेहनत और ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित करेगा। इन सभी का शुभ योग आपके जीवन को तररकी की नई राह पर लेकर जायेंगे।

कार्यक्षेत्र : आपको अपने कामों को पूरा करने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है, जिसके कारण आपकी परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकती है। दफ्तर में हर काम लगन से करें, अनुशासित होकर काम करेंगे तो आप अधिकारियों का भरोसा हासिल करने में कामयाब होंगे।

आर्थिक : धन पक्ष की बात करें तो इस माह में धन का आगमन बना रहेगा, परंतु खर्च भी उसी प्रकार होगा। नौकरीपेशा जातकों के वेतन में वृद्धि हो सकती है। आप सही बजट प्लान करके इस माह धन संचय कर सकते हैं। माह के उत्तरार्ध में राहु के नवम भाव में गोचर करने की वजह से फंसे हुए धन की प्राप्ति होगी।

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहना होगा। आपके लिए जरूरी है कि एक स्वस्थ दिनचर्या को अपनाएं। सेहत के दृष्टिकोण से पौष्टिक और संतुलित खानपान का ध्यान रखना होगा। वसायुक्त भोजन से शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं। अत्यधिक भोजन भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ा सकता है।

प्रेम वैवाहिक प्रेम संबंधी मामलों पर ध्यान दिया जाए तो यह महीना आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आपका आपके प्रियतम के बीच रिश्तो में घनिष्ठता बढ़ेगी लेकिन वहीं दूसरी तरफ किसी बात को लेकर आप दोनों के बीच खटपट और मतभेद भी उत्पन्न हो सकते हैं। विवाहित जातक सामान्य रूप से जीवन यापन करेंगे।

पारिवारिकपारिवारिक जीवन उथल-पुथल से भरा रहेगा। आपके परिवार के लोगों के बीच इस माह कलह होने की संभावना है। इस कलह की वजह घर से बाहर का आदमी हो सकता है। इस वक्त पुराने विवादों को टालना एक अच्छा कदम साबित होगा। आपको सलाह है कि परिवार में सभी सदस्यों के साथ समय व्यतित करें और उनके मन की बात को समझें। बड़े बुजुर्गों को लेकर खुद के मन में कोई नाकारात्मक सोच नहीं रखें।

उपायशनिवार के दिन दिव्यांगों को भोजन कराएं।

शुभ रंग : हरा, सुनहरा।
शुभ अंक : 4, 9

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा बताया गया Masik Rashifal May 2022 का ये लेख जरूर पसंद आया होगा। कृप्या अपनी कीमती राय हमे कमेंट में बताना ना भूलें। हमारे इस राशिफल को अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें।

नोट : हमारे द्वारा बताई गई कुंडली व राशि ग्रह नक्षत्र के आधार पर आपके जीवन की घटनाओं से अलग हो सकती है। राशि से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए एक बार किसी पंडित या ज्योतिषी से जरूर मिलें। सटीक भविष्यफल के लिए किसी ज्योतिषी से पूरी कुंडली का अध्ययन करवाना चाहिए।

(Indian News Room के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)

यह भी पढ़ें : क्या आपको पता है आखिर यज्ञ और हवन में क्या अंतर होता है, यह भी जानिए हिन्दू धर्म में इनका क्या महत्त्व है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button