राशिफल

मासिक राशिफल मार्च 2021 : इस महीने शुभ रहेगी इन जातकों के लिए महाशिवरात्रि, बरसेगी माँ पार्वती और भगवान शिव की अपार कृपा, बाकि राशियां भी जानें अपने सितारों का हाल

Masik Rashifal March 2021 : लोग अपनी राशि को लेकर काफी उत्सुक रहते है की आने वाला समय हमारे लिए कैसा रहेगा। राशि के अनुसार हमारे जीवन में अनेक घटनाए घटित होती रहती हैं। राशिफल द्वारा भविष्य जीवन में होने वाली घटनाओ का अनुमान हम पहले से ही लगा सकते हैं। इस राशिफल के जरिये आप जान सकेंगे की यह महीना आपके लिए कैसा रहेगा, आपकी सेहत कैसी रहेगी, आपका करियर कैसा रहेगा, कारोबार में क्या उतार चढ़ाव रहेंगे और भी बहुत सी घटित घटनाओ के बारे में बताएँगे। तो चलिए आज हम आपको विस्तार से इस बारे में जानकारी देते है, तो चलिए पढ़िए Masik Rashifal March 2021

मासिक राशिफल मार्च 2021

Astrology Sign

मेष राशि (Aries) , चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, :

सामान्य : इस राशि वालों जातकों के चतुर्थ, एकादश और द्वादश भाव इस माह सक्रिय अवस्था में रहेंगे। कुछ ग्रह परिवर्तन भी आपके आने वाले समय पर थोड़ा नकारात्मक प्रभाव डाल सकते है।

कार्यक्षेत्रयदि आप अपनी वर्तमान जॉब को बदलना चाह रहे हैं तो इस समय जॉब में बदलाव आपके भविष्य के लिए अच्छा नहीं है। व्यापार से जुड़े हुए कुछ लोग आपके नए प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा कर सकते हैं।

आर्थिकयदि आपके आर्थिक जीवन पर नजर डाली जाए तो, ऐसा पता चलता है कि यह महीना आपकी आर्थिक स्तिथि को सुधारेगा लेकिन आपको कुछ धन हानि का सामना करना पड़ सकता है।

स्वास्थ्यस्वास्थ्य के मामले में इस महीने आपको थोड़ी सी सावधानी रखनी होगी लेकिन यह ज्यादा चिंता का विषय नहीं है।

प्रेम वैवाहिकदांपत्य जीवन से जुड़े जातक इस महीने अपने जीवनसाथी के रवैये से थोड़े हैरान हो सकते हैं।

पारिवारिक इस महीने आपका पारिवारिक जीवन कष्टमय गुजर सकता है। घरेलू कलह के कारण परिवार का माहौल तनाव-ग्रस्त रह सकता है।

उपायशनिदेव को काले तिल चढ़ाना काफी शुभ रहेगा।

शुभ रंग : हरा, नीला।
शुभ अंक4, 6

वृषभ राशि (Taurus) , , , , वा, वी, वू, वे, वो बो :

सामान्यमहीने की शुरुआत में केतु आप के बारहवें भाव में होने के कारण विदेश यात्राओं की संभावना थोड़ी कम होगी और यदि आपको जाने का मौका मिलेगा भी तो उसमें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

कार्यक्षेत्र : करियर की बात की जाए तो यह महीना आपके पक्ष में नजर आता है। स्थिति आपके अनुकूल रहेंगी और कार्यक्षेत्र में आपकी धाक जमेगी। इसलिए अपने काम के प्रति सावधान और ईमानदार बने रहें।

आर्थिकआर्थिक तौर पर आपके लिए यह महीना मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा। अगर आपने किसी से कर्ज लिया है, तो उसे समय पर चुकाने का प्रयास करें।

स्वास्थ्यस्वास्थ्य के नजरिए से यह महीना आपके लिए कुछ कमजोर रहने की तरफ इशारा कर रहा है। इस महीने बुखार, खांसी, शरीर में दर्द, सीने में जलन, जैसी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं।

प्रेम वैवाहिकजो लोग अभी तक सिंगल हैं, उन्हें भी उस दौरान किसी खास से मिलने का मौका मिल सकता है। शादीशुदा लोगों के लिए यह महीना उतार-चढ़ाव के बीच गुजरेगा।

पारिवारिकपारिवारिक संबंधों को मजबूत करने का समय है। परिवार से दूर रह रहे लोगों को घरवालों से मुलाकात करने के कई मौके मिलेंगे।

उपायइस महीने के दौरान आपको सूर्य आराधना करनी चाहिए।

शुभ रंगनीला, हल्का भूरा।
शुभ अंक3, 8

मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, , , , के, को, :

सामान्यये जातक मंगल ग्रह से प्रभावित रहते हैं और मंगल ग्रह ऊर्जा का संचालक ग्रह है जिसकी वजह से आपके अंदर जोश और उत्साह की कोई कमी नहीं होती।

कार्यक्षेत्र इस माह अपने करियर क्षेत्र में आपको अचानक से आने वाले बदलाव के लिए तैयार रहना होगा। कोई व्यक्ति एक महत्वपूर्ण सलाह दे सकता है, यह सलाह आपको जीवन में काफी काम आने वाली है।

आर्थिकआर्थिक दृष्टिकोण से देखें तो इस महीने आपको मिश्रित परिणाम मिलेंगे, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना ही होगा कि आपकी आमदनी और खर्चों का संतुलन बना रहे।

स्वास्थ्य स्वास्थ्य के मामले में बात की जाए तो इस महीने आपका स्वास्थ्य आपको प्रभावित कर सकता है लेकिन नियमित खान-पान तथा शारीरिक अभ्यास के द्वारा किसी बड़ी समस्या से बच सकते है।

प्रेम वैवाहिकयह माह प्रेम संबंध के लिए सामान्य रहेगा, किंतु अचानक से रिलेशनशिप में बाधा आ सकती है। शादीशुदा जातकों की जीवनसाथी के साथ आपसी समझ बढ़ रही है।

पारिवारिक :  भाई-बहनों के साथ कुछ खटपट हो सकती है लेकिन इस बात को लेकर चिंता न करें, इस खटपट के कारण संबंधों में कोई प्रतिकूल बदलाव नहीं आएगा।

उपायपक्षियों के लिए अन्न और जल का रखरखाव करें।

शुभ रंगचमकीला गुलाबी, सुनहरा।
शुभ अंक6, 13

कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :

Shani Devसामान्यपाँच ग्रह नवम भाव में होने से यह महीना यात्राओं में व्यस्त रहेगा। आपकी अनेक यात्राएं होंगी। कभी आपको किसी काम से बाहर जाना पड़ेगा तो कभी आप खुद घूमने के लिए जाना चाहेंगे।

कार्यक्षेत्रकुछ लोगों का इस दौरान मनचाहा ट्रांसफर हो सकता है।

आर्थिकआपको अपने दोस्तों से आर्थिक रूप से सहायता मिलने के अच्छे योग बन रहे हैं। इस महीने आप अच्छा धन अर्जित कर पाने में सफल होंगे।

स्वास्थ्यआपको इस समय में लिवर से जुड़ी समस्या हो सकती है। बाहर का खाना कुछ दिनों के लिए त्याग दें तथा भरपूर मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करें। ऐसा करने से आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद ले पाएंगे।

प्रेम वैवाहिक : यदि आपके प्रेम संबंधों की बात की जाए तो उसके लिए महीने की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी और आप अपने प्रियतम से खूब बातें कर रहे होंगे। दांपत्य जीवन में ना चाहते हुए भी थोड़ी सी असंतुष्टि और अशांति बनी रह सकती है।

पारिवारिक पारिवारिक जीवन की बात करें तो उस मामले में भी आपका महीना सामान्य रहने वाला है।

उपायशनिवार के दिन शनि चालीसा का पाठ करना आपके लिए बेहतर रहेगा।

शुभ रंगभूरा, मैरून।
शुभ अंक5, 7

सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे :

सामान्यआपकी कुंडली में कर्म भाव के स्वामी शनि नवम भाव में विराजमान रहेंगे और उनके साथ महीने की शुरुआत में शुक्र, सूर्य और बृहस्पति भी शामिल होंगे। इस प्रकार यह समय आपके भविष्य के लिए बहुत अच्छे परिणाम प्रदान करने वाला साबित होगा।

कार्यक्षेत्रआइए नजर डालते हैं आपके करियर पर, तो आपको बता दें विधार्थियों के लिए समय थोड़ा कष्टकारी है सयम बनाएं रखें। व्यापारियों को इस महीने मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे।

आर्थिक : धन पक्ष की बात करें तो इस माह में धन का आगमन बना रहेगा, परंतु खर्च भी उसी प्रकार होगा।

स्वास्थ्यसेहत की दृष्टि से देखें तो इस माह आपको थोड़ा सावधानी के साथ चलना होगा। इस राशि के कुछ जातकों को इस महीने घुटनों से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं।

प्रेम वैवाहिकप्रेम जीवन की बात की जाए तो आपके लिए महीना ठीक-ठाक रहेगा। शादीशुदा लोग अपने जीवन साथी के साथ मिलकर यदि कोई काम करना चाहें तो उसके लिए यह समय उपयुक्त रहेगा।

पारिवारिकआपके पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो यह समय आपके लिए काफी अनुकूल रहने वाला है।

उपायआपको सूर्य देव की आराधना करनी चाहिए और प्रतिदिन कुत्ते को रोटी डालें।

शुभ रंगहल्‍का पीला, केसरीया।
शुभ अंक3, 8

कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, , , , पे, पो :

सामान्यइस महीने भाग्य का पूरा साथ आपको मिलेगा क्योंकि आप का स्वामी बुध नवम भाव में बैठेगा और भाग्य के प्रभाव से आप के अनेकों कार्य में सफलता मिलने के प्रबल योग बनेंगे।

कार्यक्षेत्रआपको अपने कार्यक्षेत्र में कुछ दिक्कतें आ रही थी तो इस महीने वह दूर हो सकती हैं। इस महीने आपको कार्यक्षेत्र में कोई नया असाइनमेंट मिल सकता है जो काफी फायदेमंद साबित होगा।

आर्थिक : इस माह धन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिये आप कोई नयी तरकीब लगा सकते हैं। ऐसा भी संभव है कि आपकी यह तरकीब काम कर जाए और आप धन कमाएं।

स्वास्थ्य : इस महीने आपको गले से जुड़ी समस्या हो सकती है। आपको अपने साथ-साथ इस महीने अपने घर के लोगों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की जरुरत होगी।

प्रेम वैवाहिकजीवनसाथी के साथ इस दौरान आपकी नजदीकियां बढ़ेगी। यदि आप अभी तक सिंगल हैं तो इस महीने किसी दोस्त की मदद से आप अपने लवमेट से मिल सकते हैं।

पारिवारिक पारिवारिक माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। आप परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए घरेलू कामों पर ध्यान देंगे और घरेलू खर्च भी करेंगे।

उपायआपको श्री शनि देव जी के बीज मंत्र “ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनेश्चराय नमः” का नियमित जाप करना चाहिए।

शुभ रंगजामुनी, मटमैला।
शुभ अंक : 4, 9

तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते :

सामान्यइस महीने आपके जीवन में कुछ अप्रत्याशित घटनाएँ भी घट सकती हैं क्योंकि बड़े – बड़े ग्रह जैसे कि बृहस्पति, शुक्र, शनि और सूर्य का जमावड़ा आपकी कुंडली के आठवें भाव में हो रहा है।

कार्यक्षेत्रकरियर के क्षेत्र में इस महीने आपको शुभ फल मिलने की पूरी उम्मीद है। जिन सपनों को पूरा करने के लिये आप मेहनत कर रहे थे वो इस माह पूरे हो सकते हैं। आप अपने काम पर पूरा फोकस रखें और ध्यान रखें कि किसी तरह की कोई गलती ना होने पाए।

आर्थिकआपको अचानक से धन प्राप्ति के योग बनेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति बढ़िया होगी। इस समय में बहुत सोच समझकर इन्वेस्टमेंट करना आने वाले समय में आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा।

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य के मामले में यह महीना थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। आपको अपनी किसी भी स्वास्थ्य समस्या के प्रति लापरवाही बरतना नुकसानदायक साबित हो सकता है।

प्रेम वैवाहिक : रिलेशनशिप में किसी में साथी के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव की स्थिति देखने को मिल सकती है। इससे रिश्ते में अस्थिरता आ सकती है। विवाहित जातक जीवनसाथी के साथ पैसे से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर झगड़ सकते हैं।

पारिवारिकआपके परिवार के लोगों के बीच इस माह कलह होने की संभावना है। इस कलह की वजह घर से बाहर का आदमी हो सकता है। हालांकि इसके कुछ समय बाद का समय उपयुक्त रहेगा और पारिवारिक शांति बनी रहेगी।

उपायरविवार को किसी काले कुत्ते को रोटी डालना आपके लिए बेहतर रहेगा।

शुभ रंगलाल, गुलाबी।
शुभ अंक3, 7

वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू :

Lord Ganeshसामान्यइस राशि में प्रथम, द्वितीय और षष्ठम भाव सक्रिय अवस्था में रहेंगे और इन भावों के फलों के अनुसार ही फल मिलेंगे। द्वितीय भाव को धन भाव कहा जाता है और इससे हम आपकी वाणी के बारे में भी विचार करते हैं।

कार्यक्षेत्रयदि आपके करियर की बात की जाए तो यह मान कर चलिए कि यह महीना उथल पुथल से भरा रहने वाला है क्योंकि आपके करियर में उतार-चढ़ाव आएगा। अगर आप कारोबार करते हैं तो इस महीने अपने साझीदार के साथ आपके सम्बन्ध मजबूत हो सकते हैं।

आर्थिकआपको इस माह में अपने धन खर्च पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। महीने के उत्तरार्ध में आपके खर्चों में थोड़ी वृद्धि हो सकती है, लेकिन फिर भी आप का आर्थिक स्तर मजबूत रहेगा।

स्वास्थ्यइस महीने आपका स्वास्थ्य भी आपका भरपूर साथ देगा। संतुलित दिनचर्या का पालन करें। आपको सुबह की सैर करने और संतुलित डाइट का पालन करना चाहिए।

प्रेम वैवाहिक : प्रेम संबंधी मामलों पर ध्यान दिया जाए तो यह महीना आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आपका आपके प्रियतम के बीच रिश्तो में घनिष्ठता बढ़ेगी लेकिन वहीं दूसरी तरफ किसी बात को लेकर आप दोनों के बीच खटपट और मतभेद भी उत्पन्न हो सकते हैं। विवाहित जातक सामान्य रूप से जीवन यापन करेंगे।

पारिवारिकपारिवारिक जीवन की बात करें तो यह महीना आपके पारिवारिक खुशियों में बढ़ोतरी करने वाला है।

उपायप्रत्येक बुधवार को भगवान गणेश की आरती करें।

शुभ रंगहल्का हरा, काला।
शुभ अंक5, 8

धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे :

सामान्य : ग्रहों की स्थिति आप के पक्ष में नहीं हैं और यदि आप कोई नया काम करने की कोशिश करते हैं तो आपको आर्थिक और मानसिक हानि उठानी पड़ सकती है।

कार्यक्षेत्र : आपको अपने कार्यक्षेत्र में कुछ दिक्कतें आ रही थी तो इस महीने वह दूर हो सकती हैं। यदि आप व्यापार करते हैं, तो आपको अच्छे परिणाम मिलने के आसार है।

आर्थिकआर्थिक तौर पर समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ेंगे और आपका यह महीना आर्थिक तौर पर सामान्य से थोड़ा बेहतर बीतेगा।

स्वास्थ्यस्वास्थ्य के नजरिए से देखें तो महीना थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। आपको अधिक मात्रा में जलीय पदार्थों का सेवन करना चाहिए और पर्याप्त नींद लेनी चाहिए, तभी आप समस्याओं से बचे रह सकते हैं।

प्रेम वैवाहिकप्रेम संबंधों की बात की जाए तो इसके लिए अधिक अनुकूलता दिखाई नहीं दे रही है। आपका जीवन साथी किसी बात को लेकर इरिटेट भी हो सकता है।

पारिवारिकपारिवारिक जीवन संबंध सुधरेंगे और आपके परिवार के लोग पारस्परिक स्नेह की भावना रखते हुए एक दूसरे की मदद करेंगे और एक दूसरे का ध्यान रखेंगे।

उपायभगवान विष्णु की आराधना करना और उन्हें पीला चंदन चढ़ाना आपके लिए बेहतर रहेगा।

शुभ रंगगहरा हरा, मैरून
शुभ अंक : 4, 9

मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी :

सामान्यआप के चतुर्थ भाव में चार – चार ग्रहों की स्थिति होना और शनि की ढैया होना आपके लिए बहुत बढ़िया संकेत तो नहीं दे रहा लेकिन फिर भी इस महीने आपको ठीक ठाक परिणाम प्राप्त होंगे।

कार्यक्षेत्रकरियर के मामले में आपको बेहतरीन नतीजे मिलने वाले हैं। आपको इस बात से सावधान रहेगा कि कोई आप पर कोई झूठा दोष न लगा दें, इससे आपका व्यवहार खराब हो सकता है।

आर्थिकअगर आर्थिक स्तिथि तो जहां एक ओर आपको धन प्राप्ति होगी, वहीं उससे ज्यादा धन हानि की संभावना बनेगी। इनके बीच सामंजस्य रखना ही महत्वपूर्ण कार्य होगा।

स्वास्थ्ययदि आपके स्वास्थ्य की बात करें तो इस महीने आपको स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव झेलने पड़ सकते है। विशेष रूप से उदर रोग का खास ध्यान रखें।

प्रेम वैवाहिकयदि आपकी लव लाइफ की बात की जाए तो यह महीना कोई बहुत खास रहने वाला नहीं है इसलिए कोई बहुत ज्यादा उम्मीद ना पालें। आप अपने परिवार की ओर से काफी निश्चिंत रहेंगे तथा घर का वातावरण आपको एक अलग ही खुशी प्रदान करेगा।

पारिवारिकयदि आपके पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो परिवार में माहौल को थोड़ा अस्त व्यस्त ही रहेगा।

उपायसूर्योदय के समय रोजाना 108 बार ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जप करें।

शुभ रंगआसमानी, नारंगी।
शुभ अंक2, 11

कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा :

सामान्यग्रहों का गोचर आपके पक्ष में नजर आ रहा है और यदि आप किसी नए काम की शरुआत करते है तो आपको सफलता मिल सकती है।

कार्यक्षेत्र : ये माह आपके करियर के लिहाज से थोड़ा ऊपर-नीचे साबित होने वाला है। आपको अपने कुछ विरोधियों के प्रति सतर्कता रखनी जरूरी होगी क्योंकि वे आप की छवि को बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं। विधार्थियों के लिए समय थोड़ा कष्टकारी है सयम बनाएं रखें।

आर्थिकधन पक्ष की बात करें तो इस माह में धन का आगमन बना रहेगा, परंतु खर्च भी उसी प्रकार होगा। अगर साझेदारी में कोई काम शुरू करते हैं तो यह आपके लिए घाटे का सौदा साबित होगा।

स्वास्थ्यअगर स्वास्थ्य की बात करें तो आपको पित्त की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। वहीं दूसरी और आपको बुखार और टायफाइड जैसे समस्या भी घेर सकती हैं।

प्रेम वैवाहिकप्रेम के मामले में महीने की शुरुआत काफी अच्छी रहेगी और आपके रिश्ते में थोड़ी अनुकूलता रहेगी लेकिन कुछ लोगों का हस्तक्षेप आपके रिश्ते में हो सकता है। दांपत्य जीवन को लेकर यह महीना बहुत अच्छे परिणाम लेकर आएगा।

पारिवारिक : इस माह आपका पारिवारिक जीवन अनुकूल रहेगा। छोटे भाई बहन आपके प्रति सहयोग रखेंगे यह आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। आपकी माताजी का स्वास्थ्य भी इस महीने खराब हो सकता है इसलिए उनका विशेष ध्यान दें।

उपायआपको भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए।

शुभ रंगभूरा, जामुनी।
शुभ अंक5, 8

मीन राशि (Pisces) दी, दू, , , , दे, दो, चा, ची :

Pisces Astrologyसामान्यजनवरी 2021 मासिक राशिफल के अनुसार, इस माह ग्रह अपनी राशि परिवर्तन कर रहे हैं। इन ग्रहों के गोचर के कारण इस वर्ष आपकी कुंडली में प्रथम, अष्टम और नवम भाग सक्रिय अवस्था में रहेंगे।

कार्यक्षेत्र : इस माह अपने करियर क्षेत्र में आपको अचानक से आने वाले बदलाव के लिए तैयार रहना होगा। हालाँकि इस दौरान सीनियर्स के साथ किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो सकती है। इसलिए इस पर थोड़ा ध्यान दें। इस माह में आपको कुछ नये प्रोजेक्ट पर काम करने को मिल सकता है।

आर्थिकआर्थिक पक्ष के क्षेत्र में इस महीने आपको बहुत सोच विचार करके चलना होगा। इस महीने अपनी जमा पूंजी को खर्च करने से बचें। इस दौरान वित्तीय मामलों में आपको सफलता मिलने की प्रबल संभावना है।

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य के मामले में बात की जाए तो, यह महीना आपके स्वास्थ्य को लेकर काफी ठीक रहेगा।

प्रेम वैवाहिक : इस महीने प्रेम जीवन इस राशि के जातकों का प्रतिकूल रह सकता है। वहीं शादीशुदा जातकों के जीवन में रोमांस और खुशहाली की अधिकता रहेगी।

पारिवारिकपारिवारिक जीवन में अपने विवेक का इस्तेमाल करके आप स्थिति को सुधार सकते हैं। बस आप स्वयं को सचेत रखें और हर परिस्थिति का डटकर सामना करें। अगर लंबे समय से आप किसी करीबी रिश्तेदार से मिलने की योजना बना रहे थे तो इस माह में पूरी हो सकती है।

उपाय : मछलियों को दाना डालना आपके लिए हितकर रहेगा।

शुभ रंग : लाल, जामुनी।
शुभ अंक : 2, 5

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा बताया गया Masik Rashifal March 2021 का ये लेख जरूर पसंद आया होगा। कृप्या अपनी कीमती राय हमे कमेंट में बताना ना भूलें। हमारे इस राशिफल को अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें।

नोट : हमारे द्वारा बताई गई कुंडली व राशि ग्रह नक्षत्र के आधार पर आपके जीवन की घटनाओं से अलग हो सकती है। राशि से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए एक बार किसी पंडित या ज्योतिषी से जरूर मिलें। सटीक भविष्यफल के लिए किसी ज्योतिषी से पूरी कुंडली का अध्ययन करवाना चाहिए।

(Indian News Room के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)

यह भी पढ़ें : आचार्य चाणक्य के अनुसार ये काम करने वाले लोग जीवनभर रहते है कंगाल, नहीं होती उनके हाथों में बरकत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button